डीएनए हिंदी: आजकल घर में फूल पौधे लगाना लगभग हर कोई पसंद करता है. ऐसे में जब भी किसी को फ्री समय मिलता है तो लोग अपने घर के गार्डन में खूबसूरत और सेहतमंद पौधे लगाते (Best Gardening Tips) रहते हैं. इसके लिए कई लोग लिविंग रूम, बालकनी या घर के अन्य स्थान में छोटे-छोटे गमले में या फिर कांच के जार में पौधे लगाते हैं. आमतौर पर ज्यादातर लोग गमलों में ही पौधा लगाते हैं, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बताने वाले हैं, जिसे आप कांच के जार (Plant To Grow In Jars Bottles) में या फिर बीयर की बोतल लगाकर कहीं भी रख सकते हैं, तो आइए जानते हैं इन पौधों के बारे में और इन्हें लगाने का सही तरीका. 

कांच के जार में उगा सकते हैं ये पौधे

अगर आप कांच के जार में पैधे उगाना चाहते हैं, तो इसमें आप एक नहीं बल्कि कई पौधों को आसानी से उगा सकते हैं. ये हैं कुछ पौधों के नाम- 

  • पीस लिली
  • स्पाइडर प्लांट
  • लकी बैम्बू
  • मनी प्लांट
  • इंग्लिश आईवी
  • डिल प्लांट
  • पुदीना
  • एलोवेरा
  • चाइव्स प्लांट
  • थाइम
  • पुदीना

यह भी पढ़ें - घर के पौधों पर लग रहे हैं कीड़े या मुरझा रहे हैं फूल, ये आसान गार्डनिंग टिप्स आ सकते हैं आपके काम 

कांच के जार में पौधा लगाने की सामग्री

  • कांच का जार (जिसका मुंह चौड़ा हो)
  • मिट्टी
  • बीज
  • खाद
  • पानी

कांच के जार में पौधा लगाने सही तरीका

-इसके लिए सबसे पहले मिट्टी को फोड़कर एक दिन के लिए धूप में रख दें. क्योंकि इससे मिट्टी में कीड़े भाग जाते हैं और  जंगली घास भी मर जाते हैं. 

-अगले दिन मिट्टी में 1-2 कप खाद को डालकर अच्छे से मिक्स करें. इसके अलावा पौधों के लिए जैविक खाद का ही इस्तेमाल करें. क्योंकि इससे पौधे की ग्रोथ अच्छी होती है. 

-मिट्टी में खाद मिक्स करने के बाद जार के आधे भाग तक मिट्टी डालकर बराबर कर लें और इसके बाद मिट्टी में लकड़ी या चम्मच से छेद करें और उस छेद में पौधे के बीज को दबाकर मिट्टी को बराबर कर लें. 

यह भी पढ़ें - मुरझाया हुआ तुलसी का पौधा, इन आसान टिप्स को अपनाने पर हो जाएगा हरा-भरा

-इसके बाद फिर कुछ मिट्टी जार में डालकर बराबर कर लें और इसमें 1 मग पानी डालकर छांव में रख दें.

-इसके बाद जब बीज अंकुरित होने लगे तो आप इसे कुछ समय के लिए धूप में रख सकते हैं.

-लगभग चार से पांच सप्ताह के बाद पौधे की ग्रोथ होने लगेगी. 

इन टिप्स को भी करें फॉलो

  • पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए इसमें लिक्विड फ़र्टिलाइज़र का इस्तेमाल भी किया जा सकता है.
  • इसके अलावा पौधे को तेज धूप में रखने से बचें और  समय-समय पर पानी डालना न भूलें. 
  • साथ ही पौधे में लगने वाले छोटे-छोटे कीड़ों को भगाने के लिए नेचुरल कीटनाशक स्प्रे का छिड़काव करते रहें. 
  • इसके अलावा कुछ प्लांट्स को आप सिर्फ जार में पानी भरकर भी उगा सकते हैं, जैसे-मनी प्लांट, लकी बैम्बू इत्यादि.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Gardening tips best plant to grow in jars bottles peace lily lucky bamboo kanch ke jar me ugne wale paudhe
Short Title
कांच के जार में बेहद खूबसूरत लगते हैं ये सदाबहार पौधे, जानिए उगाने आसान तरीका
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Gardening Tips
Caption

कांच के जार में बेहद खूबसूरत लगते हैं ये सदाबहार पौधे, जानिए उगाने आसान तरीका

Date updated
Date published
Home Title

कांच के जार में बेहद खूबसूरत लगते हैं ये सदाबहार पौधे, जानिए इन्हें उगाने का सबसे आसान तरीका