डीएनए हिंदीः मोहनदास करमचंद गांधी के बारे में बचपन से ही हम बहुत कुछ पढ़ते और सुनते आए हैं, लेकिन बापू के बारे में बहुत सी ऐसी बातें भी हैं जिसे बहुत से लोग जानते भी नहीं. जैसे कब और क्यों उन्होंने अपनी पगड़ी या जूते त्याग दिए या कब वह सूट-बूट से धोती पर आ गए. 

यही नहीं उन्होंने अपने जीवन के कितने साल जेल में बिताए या नाथूराम गोडसे की हत्या से पहले भी उनपर एक बार जानलेवा हमला हुआ था. आज आपको बापू के जन्मदिन पर उनसे जुड़े कुछ ऐसे ही अनसुने तथ्यों के बारे में बताएंगे. 

Interesting facts related to Gandhi

  • मोहनदास करमचंद गांधी ने 1888 में क़ानून के एक छात्र के रूप में इंग्लैंड में सूट पहना था. इसके 33 साल बाद 1921 में भारत के मदुरई में वह धोती में नजर आए थे और पूरे जीवनकार वह सिर्फ धोती में ही रहे. इसे पहले गांधी जी ज्यादातर कठियावाड़ी पोशाक पहते थे. इसमें ऊपर एक शर्ट, नीचे एक धोती, उनकी डॉलर घड़ी, एक सफेद गमछा, चमड़े का जूता और एक टोपी शामिल थी. लेकिन डॉलर घड़ी को छोड़कर उन्होंने बारी-बारी सारे कपड़े त्याग दिए थे. 
  • चंपारण के मोतिहारी स्टेशन पर 15 अप्रैल 1917 को जब गांधी जी ने सुना कि नील फैक्ट्रियों के मालिक निम्न जाति के औरतों और मर्दों को जूते नहीं पहनने देते हैं तो उन्होंने तुरंत जूते पहनने बंद कर दिए.
  • 8 नवंबर 1917 को अपना चोगा बा को एक औरत को देने के लिए दिया औश्र उसके बार से उन्होंने चोगा ओढ़ना भी बंद कर दिया था.
  • 1918 में अहमदाबाद में करखाना मज़दूरों को देखकर उन्होंने अपने पगड़ी त्यागी थी क्योंकि उनको लगा था कि उनकी पगड़ी में जितने कपड़े लगते थे, उसमें कम से कम चार लोगों का तन ढका जा सकता था. उन्होंने तभी से पगड़ी पहनना छोड़ दिया था.
  • 31 अगस्त 1920 को खेड़ा में गांधी ने खादी पहनने को लेकर प्रतिज्ञा की थी.

Interesting facts related to Gandhi

  • गांधी ने अपनी आत्मकथा में लिखा था कि वह शुरू से ही निडर और साहसी नहीं थे.वह बचपन में बहुत शर्मीले थे और स्कूल से छुट्टी होते ही सबसे पहले दौड़ कर घर जाते थे ताकि रास्ते में उनसे कोई बात न करे या उनका मजाक न बनाए.
  • विकिपीडिया पर गाँधी जी की जीवनी 170 से भी अधिक भाषाओं में लिखी है, जो संभवतः किसी भी अन्य भारतीय की तुलना में सबसे अधिक है.
  • बापू हमेशा केवल बकरी का ही दूध पीए और वह खुद बकरी पालते थे. 
  • गांधी जी समय के बहुत पाबंद थे. वह अपनी डॉलर घड़ी हमेशा पास रखते थे लेकिन 30 जनवरी 1948 को जिस दिन उनकी हत्या हुई थी, वह प्रार्थना के लिए मीटिंग की वजह से 10 मिनट लेट हो गए थे.
  • टाइम मैगजीन ने वर्ष 1930 के गांधी जी को मैन ऑफ द इयर चुना था. गांधी पहले भारतीय थे जिसे इस ऑनर के लिए चुना गया था.

Interesting facts related to Gandhi

  • गांधी जी ने कभी भी हवाई जहाज में सफर नही किया था.
  • भारत की स्वतंत्रता के लिए गांधी जी कई बार जेल गए. कुल मिलाकर लगभग 6 साल 5 महीने वह जेल में ही रहे थे.
  • गांधीजी को राष्ट्रपिता की उपाधि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने दी थी और गांधी को महात्मा की उपाधि देने वाले गुरु रवींद्रनाथ टैगोर उनके सबसे बड़े आलोचक भी रहे और सबसे बड़े मुरीद भी.

Interesting facts related to Gandhi

  • महात्मा गांधी की 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने गोली मारकर हत्या कर दी थीए लेकिन इससे करीब 
  • 14 बरस पहले गांधीजी पर पुणे में हमला हुआ था. 25 जून 1934 को एक कार पर यह मानकर बम फेंका गया था कि गांधी गाड़ी में बैठे हुए हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

 

Url Title
Gandhi was selected Man of the Year by Time Magazine, Unheard intresting facts Secrets stories related to bapu
Short Title
टाइम मैगजीन ने चुना था मैन ऑफ द इयर, ये हैं बापू से जुड़े अनसुने किस्से
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Secrets of Mahatma Gandhi
Caption

Secrets of Mahatma Gandhi

Date updated
Date published
Home Title

Gandhi Jayanti : टाइम मैगजीन ने गांधी को चुना था मैन ऑफ द इयर, ये हैं बापू से जुड़े अनसुने किस्से