डीएनए हिंदीः बारिश के मौसम में स्किन से जुड़ी समस्याएं बढ़ जाती हैं जिसमें से एक है फंगल इंफेक्शन. बता दें कि फंगल इंफेक्शन कई कारणों से हो सकता है. गीले कपड़े, नमी व गंदगी और जूते-चप्पल इसकी बड़ी वजह हैं. जी हां, जूते चप्पल भी फंगल इंफेक्शन का कारण बन सकते हैं. ऐसे में बारिश के (Monsoon Skin Problems) मौसम में फंगल इंफेक्शन से बचने के लिए सावधानी बरतना बहुत ही जरूरी है. इसकी वजह से दाद-खाज और खुजली की समस्या बढ़ जाती है. ये ना केवल आपके पैरों में बल्कि स्किन के अलग-अलग हिस्सों (Fungal Infections In Monsoon) में भी फैल सकता है. अगर आप भी बारिश में जूते पहन कर दफ्तर या अन्य जगहों पर जाते हैं, तो इससे जुड़ी ये बाते जरूर जान लें. आइए जानते हैं इसके बारे में...
बारिश में फंगस का कारण बनते हैं आपके जूते (Can shoes cause fungal infection)
दरअसल बारिश में हर तरफ उमस और नमी होती है और ये मौसम छोटे-छोटे जीव जंतुओं के पैदा होने का भी है. ऐसे में जूते-चप्पलों का गीला होना और धूप की कमी के कारण इनका न सूख पाना फंगल इंफेक्शन की वजह बनता है. बता दें कि इसकी वजह से जूते-चप्पलों में फंगल ग्रोथ बढ़ता है और ये इंफेक्शन का कारण बनता है. इसकी वजह से उंगलियों और पैरों के बीच दाद-खाज और खुजली जैसी समस्याएं पैदा होती हैं. इतना ही नहीं ये सिर्फ आपके पैरों में ही स्किन में कहीं और भी फैल सकते हैं.
बारिश के बाद फैल रही है आंखों से जुड़ी ये बीमारी, ये लक्षण दिखें तो न करें इग्नोर
इन बातों का रखें ध्यान (Prevention Tips for fungal infections due to shoes)
चप्पलों को साफ रखें
बारिश में चप्पलों को साफ रखना बहुत ही जरूरी है. इसके लिए चप्पलों को पानी से साफ कर लें और इसे धूप में रख दें. ऐसे में जब ये पूरी तरह से सूख जाएं तभी इन्हें पहनें. इसके अलावा घर में इस्तेमाल होने वाले चप्पलों को हमेशा सूखा रखने की कोशिश करें ताकि आपको इससे इंफेक्शन होने का खतरा न हो.
गीले जूतों को सुखाकर पहनें
इसके अलावा गीले जूतों को भी सुखाकर ही पहनें नहीं तो आपको फंगल इंफेक्शन आसानी से हो सकता है. इतना ही नहीं ये फंगल इंफेक्शन लंबे समय तक के लिए रह सकता है और ये आपको ये बार-बार हो सकता है. ऐसे में इससे बचने के लिए कोशिश करें कि आप अपने जूतों को साफ करें और फिर धूप में इन्हें सुखाकर इन्हें पहनें.
Eyesight: आंखों में ये धब्बे हाइपरटेंशन और हाई कोलेस्ट्रॉल का भी हैं साइन, ऐसे पहचानें लक्षण
खुले जूते-चप्पलों का करें चुनाव
बारिश के मौसम में खुले जूते-चप्पलों का चुनाव करें क्योंकि इसमें पानी रुकता नहीं है और इससे इंफेक्शन का खतरा कम हो जाता है. इसके अलावा इससे पैरों में धूप और हवा लगती रहती है जिससे फंगस को बढ़ने का मौका नहीं मिल पाता और आपके पैर हेल्दी रहते हैं और स्किन से जुड़ी समस्याएं नहीं होती हैं.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बारिश में गीले जूते-चप्पल फंगल इंफेक्शन का बनते हैं कारण, ये है बचने का आसान तरीका