डीएनए हिंदी: शुक्रवार का दिन शुक्र ग्रह को समर्पित है जो धन-वैभव, ऐश्वर्य और सौंदर्य के साथ प्रेम का प्रतिनिधत्व करता है. इस दिन जन्में लोगों में भी इस ग्रह की छाया होता है और यही कारण हैं कि ये कई मामलों में खास होते हैं. प्रेम और सौंदर्य से भरे ये लोग अपने साथी में भी यही खोजते हैं.
शुक्रवार के स्वामी ग्रह शुक्र हैं और इसकी देवी लक्ष्मी हैं. यही कारण है कि शुक्रवार को जन्मे लोगों पर देवी का विशेष आशीर्वाद भी रहता है. तो चलिए शुक्रवार को जन्मे बच्चों की जिंदगी से जुड़े कुछ राज जानें.
यह भी पढ़ें : किस्मत के धनी और इमोशनल होते हैं रविवार को जन्मे लोग, जानें उनकी लाइफ से जुड़े कई और राज
Friday को जन्में लोगों का Nature-marriage और अन्य Secrets
- इस दिन जन्मे लोग भौतिक सुख-सुविधाओं के शौकीन होते हैं और हमेशा ऐशा आराम में जीवन बिताते हैं.
- शुक्रवार को जन्मे लोग नेचर लवर होने के साथ ही जल्दी ही प्यार में पड़ने वाले होते हैं. ये दोस्ती और प्यार दोनों को ही तरजीह देते हैं, लेकिन प्यार की तरफ इनका झुकाव ज्यादा होता है.
- इस दिन जन्में लोगों को साज-सजावट पसंद होती है और ये हमेशा व्यवस्थित रहना पसंद करते हैं.
यह भी पढ़ें : Qualities of July Born Babies:जुलाई में जन्मे बच्चे होते है इन 5 गुणोंं में महारथी, क्या आपमें है ये खासयित
- शुक्रवार को जन्में लोगों में आकर्षण बहुत होता है. वह तुरंत लोगों को अपनी ओर खींच लेते हैं. ये चतुर और कला प्रेमी होते हैं. संगीत, लेखन, चत्रिकला, फैशन और ब्यूटी इंडस्ट्री में जाते हैं.
- हंसमुख और खुले दिल के होने के कारण इनके दोस्त बहुत होते हैं. हालांकि ये दोस्ती या प्यार दोनों में एक समान सम्मान और प्यार की अपेक्षा रखते हैं.
- अपनी तरीफ सुनना इन्हें पसंद होता है लेकिन चाटुकारिता पंसद नहीं करते.
- इन लोगों को सर्दी-जुकाम या जोड़ों के दर्द की समस्या होती है. इन लोगों को संक्रमण और विटामिन की कमी जैसी बीमारियों का खतरा जयादा होता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
Friday Born Secrets: शुक्रवार को जन्मे लोग दोस्ती या प्यार किसे देते हैं तरजीह? जानिए राज की कुछ और बातें