आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में वजन बढ़ना एक गंभीर बीमारी बनती जा रही है, जिससे दुनियाभर में कई लोग परेशान हैं. इस समस्या का मुख्य कारण खराब लाइफस्टाइल और गलत खान-पान है. बढ़ता वजन न सिर्फ आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक है बल्कि आपके आत्मविश्वास को भी कम करता है. ऐसे में लोग जिम जाकर, सर्जरी करवाकर या सख्त डाइट फॉलो करके मोटापा कम करने की कोशिश करते हैं, लेकिन अक्सर असफल हो जाते हैं. लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है, आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताएंगे जिन्हें अपनाकर आप अपने बढ़ते वजन को कंट्रोल कर सकते हैं.
तेजी से वजन घटाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
- फल, दालें और साबुत अनाज जैसे खाद्य पदार्थ आपको लंबे समय तक भरा हुआ रखते हैं और वजन बढ़ाने में मदद करते हैं. इन सभी को अपने डाइट में शामिल करें.
- प्रोटीन का सेवन करें. प्रोटीन मांसपेशियों के निर्माण में मदद करता है और मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है. आप अपने डाइट में दही, दूध, अंडे, मछली और चिकन जैसे प्रोटीन युक्त चीजें शामिल कर सकते हैं.
- चीनी और प्रोसेस्ड फूड खाने से बचें. चीनी और प्रोसेस्ड फूड में कैलोरी की मात्रा अधिक होती है जो वजन बढ़ने का मुख्य कारण है, जितना हो सके इनसे बचें.
- खाना हमेशा थोड़े-थोड़े अंतराल पर खाएं दिन में 5-6 बार थोड़े-थोड़े अंतराल पर खाना खाने से आपका मेटाबॉलिज्म सक्रिय रहता है और आप ज्यादा खाने से बच जाते हैं.
- रोजाना एक्सरसाइज करें. हर दिन कम से कम 30-45 मिनट तक फिजिकल एक्टिविटी जैसे चलना, दौड़ना, योग या व्यायाम करना बहुत जरूरी है. लिफ्ट के बजाय सीढ़ियां चढें इससे कैलोरी तेजी से बर्न होती है और आपका शरीर हेल्दी रहता है.
यह भी पढ़ें:Shardiya Navratri 2024: नवरात्रि में व्रत के दौरान ध्यान रखें ये बातें, रहेंगे फिट और हेल्दी
- अपने रुटीन में खेलकूद, डांस या किसी भी तरह की फिजिकल एक्टिविटी को शामिल करें. ऐसा करने से आप फिट और स्वस्थ रहेंगे और वजन कम करने में भी मदद मिलेगी.
- पर्याप्त नींद लेने से आपका शरीर स्वस्थ रहता है और आपका मेटाबॉलिज्म भी बेहतर तरीके से काम करता है.
- बहुत ज्यादा तनाव लेने से खान-पान की आदतें खराब हो सकती हैं जिससे वजन बढ़ सकता है. आप योग, मेडिटेशन या किसी अन्य फिजिकल एक्टिविटी के जरिए तनाव दूर करने की कोशिश कर सकते हैं.
- पानी न केवल प्यास बुझाता है, बल्कि यह हमारे शरीर के लिए कई तरह से फायदेमंद भी है. पानी पीने से आपका शरीर हाइड्रेट रहता है और आपका मेटाबॉलिज्म भी बढ़ता है जो वजन कम करने में फायदेमंद होता है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
बढ़ते वजन से पाना है छुटकारा तो फॉलो करें ये टिप्स, 30 दिन में फेट होगा छूमंतर