डीएनए हिंदी: Skin Care Tips benefits of Fitkari- फिटकरी को शेविंग के दौरान ही इस्तेमाल के बारे में सुना होगा लेकिन ये लड़कियों की स्किन के लिए भी बहुत बेस्ट है, इससे चेहरे के दाग धब्बे, एक्ने और मुंहासे (Skin Care Tips) खत्म हो जाते हैं. बस लगाने का तरीका सही होना चाहिए, चेहरा गोरा करने के लिए भी फिटकरी का इस्तेमाल होता है. रातों रात आपका चेहरा चमकने लगेगा 

फिटकरी से चेहरा साफ होता है 

रात भर फिटकरी का चूरा बनाकर उसे पानी में भिगोकर रख दें और चेहरा धो लें. फिर मुंह साफ करें और देखें कि कैसे चेहरा गोरा बन जाता है. अगर कहीं भी दाग धब्बे हैं या एक्ने हैं तो इस पानी से धोने से आपका चेहरा साफ होगा. 

यह भी पढ़ें- 40 के बाद भी चमकती रहेगी स्किन, कुछ ऐसे रखना होगा खयाल

जैतून का तेल मिलाएं

चेहरे के दाग धब्बे मिटाने के लिए जैतून के तेल से मसाज करें, पहले फिटकरी का चूरा करें और फिर एक कटोरी में तेल लेकर उससे मसाज करें, धीरे धीरे दाग धब्बे चले जाएंगे 

मुल्तानी मिट्टी मिलाने से चेहरा गोरा होता है 

मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल मिलाने से चेहरा गोरा होता है, वैसे भी मुल्तानी मिट्टी चेहरा साफ करने में काफी मददगार है, ऐसे में फिटकरी मिलाने से डबल फायदा मिलेगा,उसमें गुलाब जल जरूर मिलाएं 

चेहरे की झुर्रियां भी कम होती हैं 

फिटकरी से चेहरे की झुर्रियां भी कम होती हैं, इसे पानी में डालें और छोड़ दें, थोड़ी देर बाद उससे मुंह धो लें और फिर असर देखें. 

यह भी पढ़ें- बालों का रखें ध्यान, अगर झड़ते हैं ज्यादा बाल तो अपनाएं ये उपाय

त्वचा को टाइट करती है फिटकरी

जिन लोगों की त्वचा ढीली पड़ गई है वे फिटकरी की मदद ले सकते हैं. फिटकरी के पानी से चेहरा धोने से स्किन को टाइट करने में मदद मिलेगी. इसके अलावा गुलाब जल के साथ फिटकरी का पाउडर मिलाकर भी त्वचा पर इस्तेमाल कर सकते हैं

चेहरे पर से अनचाहे बाल हटाती है फिटकरी 

चेहरे पर जहां जहां ज्यादा बाल हैं वहां फिटकरी लगाएं, जैसे फेस पैक बनाते हैं वैसे ही इसे गुलाब जल के साथ मिलाएं और लगाएं. 20 मिनट तत छोड़ दें और फिर धो लें. 

यह भी पढ़ें- नीम-एलोवेरा एक साथ लगाकर देखें क्या असर आता है, खिल उठेगा चेहरा

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
fitkari benefits for skin alum for skin care tips in hindi chehre ko gora kaise banaye
Short Title
फिटकरी से निखारे अपना चेहरा, दूर भगाए दाग-धब्बे और मुंहासे भी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
skin care tips fitkari benefits
Date updated
Date published
Home Title

Skin Care Tips: फिटकरी से निखारे अपना चेहरा, दूर भगाए दाग-धब्बे और मुंहासे भी