डीएनए हिंदीः लियोनल मेसी ने वर्ल्ड कप फुटबॉल में अपना जलवा कायम रखा और जीत अपने नाम कर ली. मेसी के दीवाने उनकी इस जीत के जश्न में डूबे हैं. मेसी की तरह ही उनकी लाइफस्टाइल भी शानदार है. मेसी बहुत ही लग्जीरियस लाइफ जीते हैं. उनके पास अपना प्राइवेट जेट, बार्सिलोना में नो फ्लाई जोन में घर है.
मेसी की नेटवर्थ 4000 करोड़ रुपये से अधिक है. मौजूदा समय के सबसे बड़े फुटबॉल प्लेयर्स में से एक मेसी की टीम यानी अर्जेंटीना 3 दशकों से भी अधिक समय के बाद आखिरकार फुटबॉल की दुनिया का ताज अपने सिर कर लिया. बता दें कि मेसी दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी हैं. उनके पास क्लब व इंटरनेशनल मैचों से होने वाली कमाई के साथ ही ऐड से भी कमाई होती है.
मेसी की नेटवर्थ
600 मिलियन डॉलर यानि करीब 4952 करोड़ रुपये मेसी की नेटवर्थ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेसी हर दिन करीब 1,05,000 डॉलर की कमाई करते हैं.
मेसी के पास एक बंगला
मेसी के पास एक बंगला अर्जेंटीना के नो फ्लाई जोन में है. उनके पास कई आलीशान घर हैं. मेसी के पास दुनिया भर में करीब 234 करोड़ रुपये के मकान हैं. इस बंगले में प्रैक्टिस करने के लिए एक फुटबॉल फील्ड है और इस बंगले के ऊपर से फ्लाइट गुजरने पर पाबंदी है.
जर्सी से लेकर जेट तक का नंबर 10
उनके पास एक प्राइवेट जेट है जिसकी कीमत करीब 100 करोड़ रुपये बताई जाती है. इस लग्जीरियस जेट में 16 लोगों के बैठने की जगह है, एक किचन भी है. प्राइवेट जेट के टेल पर मेसी का जर्सी नंबर 10 भी लिखा हुआ है.
मेसी होटल चेन MIM के भी मालिक हैं
बता दें कि मेसी एक होटल के भी मालिक हैं. मेसी होटल चेन MIM के भी मालिक हैं. उनका ये होटल उनके घर और समुद्र से कुछ ही दूरी पर है. इस होटल का नाम MiM Sitges है. MIM नाम से मेसी के ऐसे ही कई होटल अलग-अलग शहरों में भी हैं.
कितनी है कमाई
सबसे अधिक कमाई करने वाले खिलाड़ियों की फोर्ब्स द्वारा जारी की गई सूची में मेसी शीर्ष पर हैं. फोर्ब्स के अनुसार, मेसी हर साल करीब 13 करोड़ डॉलर (फिलहाल के एक्सचेंज रेट के अनुसार 1075 करोड़ रुपये) कमाते हैं. इसमें से बड़ी रकम ब्रांड एंडोर्समेंट से आती है. 13 करोड़ डॉलर में 5.5 करोड़ डॉलर की कमाई उन्होंने एथेलेटिक्स से जुड़े कार्यों से अलग की है. जब वह बार्सिलोना छोड़कर पेरिस के लिए खेलने आए तो उन्हें औसतन हर दिन 2.2 करोड़ डॉलर मिले. बता दें कि ये रकम बार्सिलोना की तरफ से खेलते हुए मिलने वाली राशि से कम थी.
मेसी का करियर और परिवार
अपनी बचपन की दोस्त एंटोनेला रोक्कुज़ो से मेसी ने शादी की और उनके तीन बच्चे हैं.
मैच के 10 दिन पहले डाइट बदल देते हैं
मेसी मैच से 10 दिन पहले अपनी डाइट प्लान चेंज कर देते है और लो कार्ब्स और हाई प्रोटीन डाइट लेने लगते हैं. दिन में तीन प्रोटीन शेक, 8-10 गिलास पानी और मैच के पांच दिन पहले हर मील के पहले वेजीटेबल सूप पीते हैं. मैच के एक दिन पहले फिश, चिकन, प्राॅन्स, आलू, हरी सब्जियां और ऑरेंज खाते हैं. मैच के 6 घंटे पहले मेसी एग व्हाइट, प्रोटीन और कार्ब लेते हैं. मैच के डेढ़ घंटे पहले वह केले, आम और सेब लेते हैं.
अपने करियर में 85 से अधिक गोल दागे
मेसी का पूरा नाम लियोनल एंद्रेस मेसी है. उन्होंने अपने करियर में 85 से अधिक गोल दागे हैं. उनके पास 7 बेलेन डी-ओर अवॉर्ड हैं. उन्हें अब तक के 5 सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक गिना जाता है. वह अब पेरिस सेंट जर्मेन की ओर से क्लब फुटबॉल खेलते हैं. इससे पहले वह कई सालों तक बार्सिलोना से जुड़े रहे थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
मेसी के पास है ऐसा बंगला कि ऊपर से नहीं उड़ सकता कोई विमान, जानें कितनी है इस खिलाड़ी के पास दौलत