डीएनए हिंदी: Healthy Skin Care Tips in Hindi- फेस्टिव सीजन में लोग अपनी त्वचा की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए तमाम तरह के उपायों को अपनाते हैं (Healthy Skin Tips) खास तौर पर लड़कियां इस दौरान खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए ब्यूटी पार्लर, फेशियल, मेकअप आदि को लेकर तैयारियां करती हैं लेकिन त्योहार में कई सारे काम होने और भागदौड़ की वजह से हम खुद का ख्याल नहीं रख पाते हैं, इस वजह से हमारी स्किन डल हो जाती है. ऐसे में चेहरे की चमक को बरकरार (For glowing skin) रखना है तो थोड़ा वक्त निकालकर अपनी स्किन को पैंपर जरूर करें. इस लेख के द्वारा हम आपको बता रहे हैं इस फेस्टिव सीजन पर स्किन की केयर (Home Skin Care Routine) कैसे करें

फेस्टिव सीजन में अपनी स्किन का ऐसे रखें ध्यान (Festive Season Beauty Skin Care Tips)

हल्दी- बेसन का लगाएं पैक 

Skin Care Tips

हल्दी और बेसन दोनों ही त्वचा के लिए संजीवनी की तरह काम करती है. ऐसे में अगर आपको टैनिंग की समस्या है और ग्लोइंग स्किन चाहते हैं तो बेसन का पैक लगाएं.  हल्दी और बेसन के नियमित इस्तेमाल से चेहरा साफ और ग्लोइंग दिखता है. इसे बनाने के लिए एक चम्मच हल्दी पाउडर में थोड़ा सा बेसन मिला लें और  दूध या पानी से इसका पेस्ट तैयार करें. इसके बाद नियमित तौर पर चेहरे पर इसका लेप लगाएं, कुछ ही दिनों में आपका चेहरा खिल उठेगा. 

किचन की ये चीजें चेहरे पर ला देंगी ग्लो, दही खाएं ही नहीं फेस पैक भी बनाएं

त्वचा पर लगाएं टमाटर का रस

टमाटर का रस

धूप और धूल मिट्टी की वजह से त्वचा की चमक खो जाती है और चेहरे की रंगत भी बिगड़ने लगती है. ऐसे में ग्लोइंग स्किन के लिए रोजाना टमाटर का रस को लगाएं. इसको बनाने के लिए एक कच्चे टमाटर के छिलके को निकाल कर उसे दही के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें. इसके बाद इस पेस्ट को चेहरे पर 20 मिनट तक लगाएं रखें. 20 मिनट बाद मसाज करते हुए टमाटर पेस्ट को छुड़ा लें और साफ पानी से इसे धो लें. इसका इस्तेमाल हफ्ते में दो बार करने से स्किन साफ और ग्लोइंग दिखेगी. 

ग्लोंइग स्किन के लिए लगाएं दूध

ग्लोंइग स्किन के लिए लगाएं दूध

अगर आप काम में बहुत ज्यादा व्यस्त हैं और आपको समय नहीं मिल पा रहा है तो आप दूध को क्लींजर की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं. इससे कम समय में आपका चेहरा चमक उठेगा. दूध को चेहरे पर लगाकर थोड़ी देर तक मसाज करें ऐसा करने से चेहरे की नमी बनी रहती है और  दाग-धब्बे दूर  होते हैं. 

चंदन और नीम का फेस पैक 

चंदन और नीम

अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप चंदन और नीम का पैक लगा सकती हैं. यह त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इसको बनाने के लिए एक बड़े चम्मच चंदन पाउडर में कुछ नीम की पत्तियां, गुलाब की पत्तियां और थोड़ा हल्दी पाउडर मिलाकर पेस्ट बना लें. इसके बाद इस पेस्ट को  चेहरे पर 10-12 मिनट तक लगाएं रखें. सूखने के बाद मसाज करते हुए इसको धो लें. 

स्किन हेल्थ के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें, त्वचा दिखेगी खूबसूरत

पपीता से बनाएं फेस पैक

पपीता

पपीता खाना स्किन के लिए बेहद लाभदायक माना जाता है. लेकिन क्या आपको पता है पपीता लगाना भी हमारी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है. अगर आप पपीते से बने फेस पैक को चेहरे पर लगती हैं तो आपकी खूबसूरती पर चार-चांद लग जाएगा. इसे बनाने के लिए पपीते के नरम हिस्से के साथ दही और नींबू मैश करना है और फिर इस पेस्ट को चेहरे पर लगाना है. इस पैक को लगाने से आपके चेहरे पर फेशियल वाला ग्लो आएगा. 

गुलाब जल का करें इस्तेमाल

गुलाब जल

त्योहारों के दौरान अकसर काम के बीच हम स्किन पर ध्यान नहीं दे पाते. जिसके चलते स्किन ड्राई हो जाती है और फ्रेशनेस खो जाती है. ऐसे में इसे ठीक करने के लिए आप गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकती हैं. गुलाब जल आपके चेहरे पर फूलों वाली ताजगी और निखार ला सकता है. इसको आप कॉटन के कपड़े या फिर टिशू से अपने चेहरे पर लगा सकती हैं. इससे आपका चेहरा खिल उठेगा.

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Festive season beauty skin care tips apply haldi beshan milk chandan gulab jal for healthy skin
Short Title
फेस्टिव सीजन में अपनी स्किन का ऐसे रखें ध्यान, इस्तेमाल करें ये ब्यूटी टिप्स
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Skin Care Tips
Caption

फेस्टिव सीजन में अपनी स्किन का ऐसे रखें ध्यान

Date updated
Date published
Home Title

Beauty Tips: फेस्टिव सीजन में दमकते चेहरे के लिए लगाएं ये पैक, बनाने का तरीका जान लें