डीएनए हिंदी: (Skin Care Tips In Summer) गर्मी का मौसम आते ही ​धूल, मिट्टी और प्रदूषण के साथ ही धूप और यूवी किरणें चेहरे की स्किन बुरी तरह प्रभावित करती है. इसे चेहरा बेजान और स्किन डेड सी हो जाती है. इसके अलावा ​पसीने और धूप के चलते ​चेहरे के साथ हाथ पैर काले और दाग धब्बों से भर जाते हैं. ऐसे में महंगे प्रॉडक्ट भी फेल जाते हैं. 

ऐसे में कुछ घरेलू नुस्खों को अपना सकते हैं. इसे आपकी स्किन पर कोई साइड इफेक्ट. भी नहीं होगा. साथ ही एक से दो बार चेहरा धोते ही स्किन खिल उठेगी. चेहरे को चमकाने वाली ये चीज है दूध. बॉडी को कैल्शियम से भरने वाला दूध त्वचा के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है. दूध में मौजूद विटामिन ए, डी और लैक्टिक एसिड जैसे पोषक तत्व चेहरे को प्राकृतिक चमक देते हैं, जानिए कैसे धोएं दूध से चेहरा और स्किन को मिलने वाल फायदे...  

Bad Cholesterol Level: नसों में भरी गंदी वसा को निकालकर गुड कोलेस्ट्रॉल को बूस्ट करते हैं ये रसीले फल, गर्मियों में मिलता है दोगुना फायदा

दूध से चेहरा धोने के फायदे  Benefits Of Washing Face With Milk 

गर्मी के मौसम में फ्रिज में रखें ठंडे दूध से चेहरा धोते ही स्किन चमकदार बन जाएगी. इसमें मौजूद पोषक तत्वों में शामिल लैक्टिक एसिड में गंदगी हटाने की क्षमता होती है. चेहरे पर दूध को लगाने से पहले चेहरे को धो लें. इसके बाद दूध से चेहरे को वॉश करें. साथ ही रूई को दूध में डालकर चेहरे पर जगह जगह लगाएं. इसे डेड स्किन सेल्स में जमा मैल आसानी से निकल जाता है. 

सन डैमेज से मिलती है राहत 

चिलचिलाती धूप और पसीना स्किन को बुरी तरह से डैमेज कर देता है. ऐसे में दूध लगाने से स्किन को लाभ मिलता है. यह ​सूदिंग इफेक्ट्स भी देता है. साथ ही स्किन पर हो रही टैनिंग को भी दूध का इस्तेमाल धीरे धीरे खत्म कर देता है. 

Diabetes Effective Remedy: ब्लड शुगर तुरंत होगा डाउन, बासी मुंह इस फल की पत्तियों से लेकर बीज तक को खाना कर दें शुरू

चेहरे से खत्म कर देता है झुर्रियां 

चेहरे पर उम्र के साथ झुर्रियां दिखने लगती है. कई बार यह पहले भी आ जाती है. दूध का इस्तेमाल स्किन पर एंटी एंजिंग का काम करता है. यह झुर्रियां हटाने के साथ ही स्किन को मुलायम बनाता है. इसके नियमित इस्तेमाल से स्किन ​फेयर होने लगती है. 

एक्सफोलिएट होती है स्किन

दूध स्किन पर जमा गंदगी को साफ कर देता है. दूध से चेहरा धोने पर स्किन पर जमी गंदगी बाहर हो जाती है. दूध से धोने पर चेहरा साफ और ग्लोदार हो जाता है. स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए दूध लगाया जाता है. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

 

Url Title
face washing with milk benefits get glowing skin anti aging effects doodh se muh dhone ke fayde
Short Title
डल स्किन और दाग धब्बों से हैं परेशान तो फ्रिज में रखी इस चीज से धो लीजिए मुंह
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Face Wash With Milk
Date updated
Date published
Home Title

डल स्किन और दाग धब्बों से हैं परेशान तो फ्रिज में रखी इस चीज से धो लीजिए मुंह, बिना मेकअप चमकेगा चेहरा