डीएनए हिंदी: (Eye Flu Treatment) मानसून की बारिश और दिल्ली एनसीआर में बाढ़ जैसी स्थितियों के बीच आई फ्लू का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. अस्पतालों में आंखों के संक्रमण से ग्रस्त मरीजों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल रही है. आई फ्लू को ही पिंक आई और कंजंक्टिवाइटिस कहा जाता है. इसकी वजह से आंखों में खुजली, जलन, दर्द, सूजन और लालपन आ जाता है. इसकी वजह मानसून में बारिश के साथ गंदगी और उमस की वजह बैक्टीरिया का पनपना है, जो आंखों से लेकर आपकी हेल्थ को इफेक्ट करता है. यह हाथों से ही आंख तक पहुंचता है. ऐसे में कुछ लोग आंखों में ज्यादा खुजली कर लेते हैं. इसे समस्याएं और ज्यादा बढ़ जाती है. यह आपकी आंखों की रोशनी को भी प्रभावित कर सकती है. ऐसी स्थिति से बचने के लिए एक्सपर्ट्स द्वारा सुझाएं गए आई ड्रॉप को ही इस्तेमाल करें. 

सेक्टर 26 स्थित आई केयर अस्पताल के डॉक्टर सीईओ डॉक्टर सौरभ चौधरी बताते हैं कि आई फ्लू यानी कंजंक्टिवाइटिस एक तरह का वायरस है, जो आम तौर पर गंदगी और उमस की वजह से आंखों को बीमार कर देता है. इसकी वजह से आंखें लाल हो जाती है. आंखों में पानी आने से लेकर दर्द और सूजन की समस्या हो जाती है. यह वायरस 3 से 4 दिन में खुद ही चला जाता है. आंखें अपने आप ठीक हो जाती है. अगर आंखों में ज्यादा जलन, लालपन और सूखापन हो रहा है तो एक्सपर्ट्स लुब्रिकेंट आई ड्रॉप डालने की सलाह देते हैं. हालांकि इसे पहले आंखों को बार दिखाना ज्यादा जरूरी है. इस ड्रॉप के डालते ही आंखों में आराम मिल जाता है. 

घुटनों को जाम कर देगा यूरिक एसिड, बचने के लिए खानपीन में शामिल कर लें ये 5 चीजें, टूट जाएंगे क्रिस्टल 

3 से 4 दिन में ठीक नहीं होती आंखें तो लें परामर्श

अगर 3 से 4 दिन बाद ​भी आंखें लाल, खुजली, सूजन और दर्द से परेशान हैं तो डॉक्टर को जरूर दिखाएं. यह हाई इंफेक्शन हो सकता है. दिखाने में ज्यादा देरी या खुजली करने से यह आपकी आंखों की रोशनी को प्रभावित करने लगता है. ऐसी स्थिति में लापरवाही करने से अंधे तक हो सकते हैं. इसी को देखते हुए कंजंक्टिवाइटिस के घातक बनने से पहले ही ​आई एक्सपर्ट से परामर्श जरूर लें. 

इस वजह से लाल हो जाती हैं आंखें 

आई फ्लू कंजंक्टिवाइटिस से बचने के लिए हाथों को बार बार धोएं, हाथों से आंखों को टच न करें. बारिश में भीगने पर चेहरे और आंखों को साफ पानी से धो लें. आंखों को ज्यादा न रगड़े, आई फ्लू संक्रमित शख्स के साथ तौलिया या रुमाल साझा न करें. आंखों को दिन में कम से दो बार ठंडे पानी से धोएं. 
डायबिटीज, कोलेस्ट्रॉल से लेकर यूरिक एसिड तक को मिनटों में कंट्रोल कर देता है प्याज, जानें खाने का सही तरीका

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Eye flu treatment Conjunctivitis eye drops can relief of red eyes itching and problems know experts tips
Short Title
आंखों में है जलन और खुजली तो तुरंत करें ये काम
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Eye Flu Infection
Date updated
Date published
Home Title

आंखों में है जलन और खुजली तो तुरंत करें ये काम, एक्सपर्ट्स ने आई फ्लू के लिए बताया कारगर