डीएनए हिंदी: (Eye Flu Infection) देश भर में मानसून की बारिश के साथ ही कई इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ता जा रहा है. इस दौरान लोगों की आंखें भी बीमार हो रही है. इसकी वजह आई फ्लू इंफेक्शन को कंजक्टिवाइटिस भी का जाता है. यह आंखों की एक बीमारी है,जिसे आंख आना या पिक आई भी कहते हैं. यह तेजी से फैलती है. यह आंखों में खुजली और इन्हें लाल करने के साथ ही रोशनी को भी प्रभावित करती है. सभी जगहों पर आई फ्लू के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसकी मुख्य वजह बरसात के साथ दिल्ली एनसीआर में बढ़ता जलस्तर है. इस पानी से बैक्टीरिया फैल रहा है, जो आंखों को प्रभावित करता है. इसी की वजह से अस्पतालों में आई फ्लू के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ गई है. ज्यादातर लोग आंखें इंफेक्शन बढ़ने से परेशान हैं.
डायबिटीज मरीज सुबह उठते ही चबा लें ये 4 पत्ते, पूरे दिन नॉर्मल रहेगा Blood Sugar
आई फ्लू होने पर आंखों में दिखते हैं ये लक्षण
आई फ्लू होने पर आंखें लाल होने के साथ ही खुजली शुरू हो जाती है. आंखों में दर्द और भारी पन लगने लगता है. आंखों से धुंधला दिखने लगता है. आंखों से पानी आने के साथ ही सूजन होने लगती है. ऐसी स्थिति में आंख को बार बार टच न करें. यह समस्या सबसे ज्यादा मानसून के मौसम में होती है. इसकी वजह बैक्टीरिया का फैलना है. यह लक्षण आई फ्लू यानी कंजंक्टिवाइटिस के हैं.
ऐसे फैलता है ये संक्रमण
यह संक्रमण मानसून के मौसम में बदलते तापमान और बैक्टीरियां की वजह से पनपता है. यह संक्रमण से एक दूसरे व्यक्ति के संपर्क में आने से भी फैलता है. साथ ही आंखों में बार बार हाथ लगाने. अच्छे से साफ सफाई न करने और एक ही तौलिया या रुमाल को किसी भी संक्रमित लोगों के साथ शेयर करने पर आई फ्लू हो सकता है. वैसे तो आई फ्लू दो से तीन दिनों में अपने आप ठीक हो जाता है, लेकिन यह दो से तीन दिन में ठीक नहीं होता है तो इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है. इसके लिए किसी आई स्पेशलिस्ट से जरूर दिखाएं. लापरवाही करने पर आंखों की रोशनी भी जा सकती है.
कमर का साइज खोल देगा आपके हेल्थ की पोल, हार्ट से लेकर डायबिटीज का मिल जाएगा संकेत
ये हैं आई फ्लू से बचने के उपाय
-बार बार हाथों से आंखों को टच न करें
-हाथों की अच्छे से सफाई करें
-अपनी आंखों को दिन में दो से तीन बार ठंडे और साफ पानी धोएं
-आई फ्लू से संक्रमित व्यक्ति के साथ तौलिया, कपड़े या रुमाल शेयर न करें.
-आई फ्लू के दौरान टीवी या मोबाइल से दूरी बनाकर रखें.
-बिना किसी डॉक्टर को दिखाएं आई ड्रॉप न लें
-आंखों में ज्यादा दर्द, सूजन बढ़ने पर डॉक्टर को जरूर दिखाएं
कंजंक्टिवाइटिस के लक्षण कम करने के उपाय
-आंखों में अचानक लाल या खुजली होने पर दवा डालें
-किसी भी तरह के साबुन को आंखों पर न लगाएं
-बार बार आंखों को हाथ से टच न करें
-आंखों को हाथों से न रगड़ें
-आंखों पर गंदा कपड़ा या किसी साझा किया हुआ रुमाल व तौलिया न लगाएं
-आंखों को धोने के बाद ही आई ड्रॉप डालकर अच्छे से साफ करें.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
आंखों में खुजली या जलन हैं Eye Flu का संकेत, जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके