डीएनए हिंदी: गर्मी के मौसम में ज्यादातर लोग पसीने से परेशान रहते हैं. क्योंकि कुछ लोग को तो इतना पसीना आता है कि वो चार कदम चल दें तो पूरी शर्ट भीग जाती है. जिसकी वजह (Body Odor) से दूसरे लोग दूर भागने लगते हैं. क्योंकि कई लोगों के पसीने से बदबू बहुत आती है. ऐसे में कई बार उन्हें शर्मींदगी भी महसूस होती है. लेकिन अगर आप इस समस्या से परेशान हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे (Summer Care Tips) आसान टिप्स के बारे में बताने वाले हैं, जिसकी मदद से आप पसीने की बदबू से निजात पा सकते हैं.

ऐसे में आप खुलकर लोगों के सामने जा (How To Get Rid Of Body Odor) पाएंगे और आपको शर्मींदगी भी महसूस नहीं होगीज़ तो आइए जानते हैं पसीने की बदबू दूर करने के इन आसान टिप्स के बारे में....

ऐसे पाएं पसीने की बदबू से छुटकारा

अगर आप पसीने की बदबू से छुटकारा पाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले दिन में दो बार नहाएं और नहाते समय बेंजोल पेरोक्साइड (Benzoyl Peroxide) का बॉडी वॉश (Body Wash) या फिर सोप (Body Soap) इस्तेमाल करें. इससे आपके अंडर आर्म (Under Arm) की बदबू भी कम होगी. 

यह भी पढ़ें: Summer Tips: शरीर में पानी की नहीं होनी चाहिए कमी, ये 5 तरीके साबित होंगे बेहद फायदेमंद

दरअसल बेंजोल पेरोक्साइड प्रोडक्ट बदबू पैदा करने वाले बैक्टीरिया (bacteria) को मारने का काम करते हैं. 

इसके अलावा कर सकते हैं ये उपाय

इसके अलावा आप पसीने की बदबू से छुटकरा पाने के लिए टैलकम पाउडर (Talcum Powder) का इस्तेमाल भी कर सकते हैं या फिर एंटी पर्सपिरेंट्स (Anti Perspirants) का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. क्योंकि यह भी पसीने की बदबू दूर भगाने में आपकी मदद कर सकता है. 

मेडिकल कंडीशन के कारण भी पसीने से आती है बदबू

वहीं कुछ लोगों को पसीने की बदबू (Odor) बैक्टीरियल इंफेक्शन (Bacterial Infection) के कारण नहीं बल्कि मेडिकल कंडीशन के कारण भी होता है. जिसे ब्रोम्हीड्रोसिस (Bromhidrosis) के नाम से जाना जाता है.

यह भी पढ़ें: नींद नहीं आने पर फोन चलाना पड़ सकता है भारी, व्यापक हो रही है 'Doomscrolling'

ऐसे में आपको डर्मेटोलॉजिस्ट से संपर्क करना चाहिए. इसको ठीक करने के लिए तीन तरह के ट्रीटमेंट यानी एमएनआरएफ, केमिकल पील और बोटॉक्स दिए जाते हैं, तो इन बातों को ध्यान में रखकर आप पसीने की बदबू से छुटकारा पा सकते हैं.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
effective tips for sweating smelling body prevent body odor or smelly armpits pasine ki badbu kaise dur kare
Short Title
पसीने की बदबू दूर करने का ये है सबसे आसान और बेस्ट तरीका
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Tips To Get Rid Of Body Odor
Caption

पसीने की बदबू दूर करने का ये है सबसे आसान और बेस्ट तरीका

Date updated
Date published
Home Title

पसीने की बदबू दूर करने का ये है सबसे आसान और बेस्ट तरीका, चुटकियों में दूर होगी समस्या