डीएनए हिंदीः सफेद बाल (White Hair) कम उम्र में होने से न केवल आपकी सुंदरता को कम करते हैं, बल्कि उम्र से ज्यादा का महसूस करते (Aging Effects) हैं. बच्चों तक के बालों में न्यूट्रीशन की कमी ( Loss of Nutrition) या जेनेटिक कारण (Genetic Disorder) से सफेदी आ जाती हैं. इससे बच्चों में हीनभावना (Inferiority Complex in Children) तक आ जाती है.
ऐसे समस्या आपके साथ भी है तो आप चिंतित न हों. यहां आपको एक ऐसे नेचुरल चीजों से बने मास्क (Natural Hair Mask) के बारे में बताएंगें जो सफेद बालों को काला (Gray Hair Convert Into Black) करने के साथ ही इसके सफेद होने की प्रक्रिया (Stop Whitening Process) पर भी ब्रेक लगा देंगे.
45 मिनट में सफेद बाल नेचुरली होंगे Black, घर पर ऐसे बनाएं हर्बल Hair Colour Dye
ऐसे कई कारक हैं जो समय से पहले सफेद बालों का कारण बनते हैं. पहला और सबसे महत्वपूर्ण असंतुलित आहार है. यदि आपके आहार में फास्ट फूड, सफेद आटे से बने व्यंजन, वातित पेय और शक्कर शामिल हैं, तो ऐसा कोई तरीका नहीं है जिससे आप स्वस्थ त्वचा या बाल पा सकें. विटामिन बी12, आयरन और ओमेगा 3 से भरपूर डाइट राइस जरूरी है. आपको अपनी त्वचा और बालों की खातिर अपने दैनिक आहार में भरपूर ताजा सलाद, मछली और चिकन जैसे लीन मीट, फल और हरी सब्जियां शामिल करने की आवश्यकता है
वहीं, शराब का सेवन छोड़कर नारियल पानी, नींबू पानी, छाछ या ताजे फलों के रस लेने शुरू करने चाहिए. इसलिए इन पर नजर रखें और स्वस्थ रहने के लिए पर्याप्त मात्रा में विटामिन सप्लीमेंट लें. तो चलिए जानें कि व्हाइट हेयर को वापस से ब्लैकिश-ब्राउन कलर देने के लिए ये हेयर मास्क कैसे बनाएं.
मेहंदी या हेयर डाई 4 दिन भी बालों में नहीं टिकती? कर लिया बस ये काम तो महीनों चलेंगे हेयर Colour
ब्लैकिश-ब्राउन नेचुरल हेयर मास्क
हर्बल मास्क आप आसानी से घर पर बना सकते हैं. इसके लिए 1 चम्मच आंवला पाउडर, 2 चम्मच काली चाय, 1 चम्मच स्ट्रांग कॉफी, 1/2 इंच कत्था का टुकड़ा, 1 अखरोट की छाल का टुकड़ा, 5 चम्मच इंडिगो पाउडर, 5 चम्मच मेहंदी, 1 चम्मच ब्राह्मी पाउडर और 1 चम्मच त्रिफला लें और सभी को 2 लीटर पानी और धीमी आंच पर रखकर तबतक उबाले जबतक ये पेस्ट के रूप में न बन जाए. इसके बाद इसे गुनगुना ही बालों में लगा लें और 30 से 55 मिनट तक बालों में अच्छी तरह से लपेट के लगा दें ताकी व्हाइट हेयर अच्छे से कवर हो जाएं. फिर इसे सादे पानी से धो लें. अपने बालों के रंग में आपको मेजिकल इफेक्ट नजर आएगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
सफेद बालों पर लगाना शुरू कर दें ये हर्बल हेयर मास्क, White Hair होंगे परमानेंट Blackish-Brown