पपीता सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है ये तो आप जानते ही होंगे लेकिन क्या आपको पता है कि पपीते का बीज भी कई औषधिय गुणों से भरा होता है. कच्चा या पका दोनों ही पपीता फायदेमंद होता है लेकिन बीज पके पपीते के ही खाने चाहिए.

आपने अक्सर खाली पेट पपीता खाने की सलाह सुनी होगी. या अपने आहार में पपीता शामिल करने पर विचार कर रहे हैं. पपीता सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. बीमार व्यक्ति भी पपीते का सेवन कर सकते हैं. पपीता आपके दिल के लिए अच्छा है. इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी होते हैं जो शरीर में सूजन को कम करते हैं. 
 
डायबिटीज में फास्टिंग ब्लड शुगर कभी नहीं बढ़ेगा, अगर रात में सुधार लीं ये आदतें

पपीते में विटामिन सी, विटामिन ई, विटामिन बी9, फाइबर, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट और पोटेशियम जैसे पोषक तत्व होते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि  पपीते के बीज  भी सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं. अगर आप इन्हें फेंक रहे हैं तो पहले ही इसके फायदे जान लें. 

1. एंटी-बैक्टीरियल-  पपीते के बीज  एंटी-बैक्टीरियल होते हैं. जो हमें रोग पैदा करने वाले जीवों से बचाते हैं. साथ ही वायरस और संक्रमण से लड़ने में भी मदद करता है. 
 
2. कैंसर से बचाव-  पपीते के बीज में मौजूद तत्व कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचाते हैं. पपीते के बीजों को  सुखाकर, पीसकर कैंसर से बचाव के लिए  उपयोग किया जाता है. कैंसर का कोई इलाज नहीं है और इसका इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह से ही करना चाहिए. 
 
3. संक्रमण- पपीते के बीज  संक्रमण या शरीर के किसी भी हिस्से में जलन, सूजन, दर्द से   राहत दिलाने में मदद करते हैं . पपीते में सूजन-रोधी गुण होते हैं. जो सूजन को कम करता है. 
 
4. लिवर- पपीते के बीज लिवर की समस्याओं को कम करके  लिवर को मजबूत बनाने का काम करते हैं  . पपीते के बीज  लीवर के लिए अच्छी औषधि साबित होते हैं. 
 
हार्ट अटैक से पहले हाथ में शुरू हो जाती हैं ये दिक्कतें, तुरंत पहुंच गए हास्पिटल तो बच जाएगी जान

5. किडनी-   पपीते के बीज  किडनी के लिए भी फायदेमंद होते हैं. पपीते के बीज गुर्दे की पथरी को रोकने और गुर्दे को बेहतर ढंग से कार्य करने में   मदद करते हैं  .
 
6. बुखार- बुखार होने पर  पपीते के  बीजों का सेवन बहुत फायदेमंद होता है . इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण कीटाणुओं को फैलने से रोकते हैं और अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करते हैं. 
 
7. पाचन तंत्र- पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने के लिए  पपीते के बीज  अच्छे होते हैं . इसके सेवन से पाचन क्रिया नियमित रहती है. और पाचन से जुड़ी सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं. इसमें फाइबर की मात्रा अधिक होती है. साथ ही कुछ लोग इसका सेवन खाली पेट करने की भी सलाह देते हैं.

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है.. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.idpl.dna&pcampaignid=web_share

(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर

Url Title
Eating black seeds increase power of liver-kidney Papaya Seeds reduce risk of infection papita beej ke fayde
Short Title
इन छोटे काले बीजों को खाने से लिवर-किडनी की बढ़ जाएगी पावर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
पपीते के बीज खाने के फायदे
Caption

पपीते के बीज खाने के फायदे

Date updated
Date published
Home Title

इन छोटे काले बीजों को खाने से लिवर-किडनी की बढ़ जाएगी पावर, इंफेक्शन के खतरे होंगे दूर 

Word Count
534
Author Type
Author