डीएनए हिंदी: शरीर की साफ-सफाई का ध्यान तो सभी रखते हैं, लेकिन कई बार लोग शरीर के कुछ अंगों की सफाई उतनी ठीक तरह से नहीं कर पाते, जितनी की जरूरी होती है. ऐसे ही एक खास अंग है कान. बता दें कि शरीर के बाकि अंगों की तरह कान की सफाई भी बहुत जरूरी होती है. क्योंकि कान (Ear Cleaning Tips) की सफाई अगर ठीक तरह से न की जाए तो व्यक्ति बहरेपन का शिकार हो सकता है. बता दें कि कान में मैल जमा होना वैसे तो एक आम बात है, इससे बाहरी कण और बैक्‍टीरिया कान के अंदर नहीं घुस पाते हैं. लेकिन (Ear Cleaning) समय पर इसकी सफाई करते रहना बेहद जरूरी है. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के (Easy Way To Clean Ears At Home) बारे में बता रहे हैं, जिससे आप आसानी से अपने कानों की सफाई कर सकते हैं...

तेल का इस्तेमाल करें

बता दें कि तेल का यूज कान के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. इसके लिए रात में सरसों, बादाम या फिर नारियल का थोड़ा तेल गुनगुना करके कान में डालकर कुछ मिनट के लिए छोड़ दें. इससे कान का मैल मेल्ट होकर आसानी से बाहर निकल जाएगा.

यह भी पढ़ें : अनिद्रा, गठिया और खराब पाचन समेत इन समस्याओं से छुटकारा दिलाता है जायफल, ऐसे करें इस्तेमाल    

सेब का सिरके से भी होगी अच्छी सफाई

वहीं कुछ बूंद सेब का सिरका लेकर उसे थोड़े पानी में डायल्यूट करके आप कान में डाल सकते हैं. इसके कुछ देर कान में रहने के बाद इसे आप कान से बाहर निकाल सकते हैं. सिरके का इस्तेमाल कान की सफाई में काफी कारगर माना जाता है. हालांकि इसका इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए. 

बेबी ऑयल का करें इस्तेमाल 

इसके अलावा कान का मैल साफ करने के लिए बेबी ऑयल का भी यूज किया जा सकता है. इसके लिए अपने कानों में इसकी कुछ बूंदें डालकर रूई की मदद से बंद कर दें और फिर 5 मिनट बाद रूई को बाहर निकाल दें. इससे कान का मैल अपने आप बाहर आ जाएगा. 

यह भी पढ़ें : बाल झड़ने पर सिर पर दिखाई देने लगे हैं गोल-गोल पैच? हो सकती है ये गंभीर बीमारी, जानें लक्षण

बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल 

वहीं बेकिंग सोडा का यूज करके भी आप कान की सफाई कर सकते हैं. इसके लिए एक छोटी चुटकी में इसे लेकर आधा गिलास पानी में मिला लें और फिर इसे ड्रॉपर की मदद से कान में डाल सकते हैं. इसके बाद 15 मिनट के लिए छोड़ दें और अपने सिर को नीचे एक तरफ झुका कर रखें. इसके बाद कॉटन का कपड़ा लेकर कान के मैल और पानी दोनों को साफ कर लें. 

(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
easy way to clean ears at home with apple vinegar to baby oil ear cleaning tips kaan saaf karne ka tarika
Short Title
कहीं बहरेपन का कारण न बन जाए कान में जमा गदंगी, इन आसान तरीकों से करें सफाई
Article Type
Language
Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Easy way to clean ears
Caption

Easy way to clean ears 

Date updated
Date published
Home Title

कहीं बहरेपन का कारण न बन जाए कान में जमा गदंगी, इन आसान तरीकों से करें सफाई

Word Count
497
Author Type
Author