डीएनए हिंदी: Real and Fake Mawa Difference- होली के मौके पर ज्यादातर घरों में अन्य लाजवाब पकवानों के साथ गुझिया (Holi Dishes) बनाई जाती है. गुझिया बनाने के लिए सबसे जरूरी चीज है मावा यानी खोया, जो होली के दौरान बाजार में हर जगह आसानी से मिल जाता है. होली के दौरान खोए की मांग बढ़ जाती है, जिसकी वजह से बाजार में नकली मावा भी धड़ल्ले से बिकने लगता है. ऐसे में लोग जानकारी के अभाव में बाजार से नकली मावा खरीद लाते हैं. नकली मावा के सेवन से स्वास्थ्य (Fake Adulterated Mawa Side Effect) पर बुरा असर पड़ता है. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स के बारे में बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप असली और नकली (Fake Adulterated Mawa) मावा की पहचान कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं बाजार में मिलने वाले असली और नकली मावा में क्या फर्क होता है और इसकी (How to identify fake mawa or khoya) पहचान कैसे की जा सकती है. 

इस तरह बनता है नकली मावा (Kaise Banta Hai Nakli Mawa)

नकली मावा बनाने के लिए कुछ लोग इसमें खराब क्वालिटी का मिल्क पाउडर, मैदा, आलू या सिंघाड़े का आटा, डिटर्जेंट, यूरिया और सिंथेटिक दूध मिला देते हैं. ऐसे में आप इसे खाकर पेट से जुड़ी कई गंभीर बीमारियों का भी शिकार हो सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- Holi 2023 Gujiya Recipe: होली के त्योहार पर डायबिटीज मरीजों के लिए बनाएं शुगर फ्री गुजिया, बेहद आसान

आयोडीन की मदद लें

मिलावट वाले मावे का पता लगाने के लिए आप आयोडीन लोशन का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए एक कटोरी में गर्म पानी ले लें और इसमें खोए का छोटा सा टुकड़ा डालकर मिला दें. इसके बाद पानी में आयोडीन लोशन का कुछ ड्रॉप्स डालें. अगर मावे का रंग नीला हो जाए तो समझ जाएं कि इसमें स्टार्च की मिलावट की गई है.

रबिंग से ऐसे करें टेस्ट

नकली खोए की पहचान करने के लिए आप इसे रगड़कर देख सकते हैं. मावा खरीदते समय इसे उंगलियों में लेकर हल्का सा रब करें. क्योंकि, असली मावा चिकना और दानेदार होता है और नकली खोया रबड़ की तरह लगता है और इसमें से कैमिकल की स्मैल भी आती है.

यह भी पढ़ें- Holi Party 2023: भांग के नशे से बचाएंगे ये 4 उपाये, नहीं खराब होने देंगे होली की पार्टी

इस तरह कर सकते हैं चेक

इसके अलावा मावे की गोली बनाकर भी असली और नकली खोए की पहचान की जा सकती है. इसके लिए मावे को हाथ में लेकर छोटी सी गोली बनाएं. अगर मावा टूटकर गिरता है या गोली में दरार आती है तो समझ जाएं कि इसमें खराब दूध की मिलावट की गई है.

इस तरह भी कर सकते हैं टेस्ट 

मावे को चखकर भी आप प्योरिटी टेस्ट कर सकते हैं. दरअसल, असली मावा खाते ही वह मुंह में घुल जाता है. इसके अलावा मावे में मिलावट होने पर यह मुंह में चिपकने लगता है. इससे आप असली और नकली मावे को पहचान सकते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
easy way check fake adulterated mawa side effect asli or nakli khoya ki pehchan kaise kare
Short Title
होली के दौरान ऐसे करें असली-नकली मावे की पहचान, ये टिप्स आएंगे काम
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Real and Fake Mawa Difference
Caption

होली के दौरान ऐसे करें असली-नकली मावे की पहचान, ये टिप्स आएंगे काम

Date updated
Date published
Home Title

Holi के दौरान धड़ल्ले से बिकता है डिटर्जेंट और मिलावटी दूध से बना मावा, ऐसे करें असली-नकली खोए की पहचान