डीएनए हिंदी: Winter Easy Life Hacks ठंड के मौसम में अक्सर धूप न निकलने की वजह से कपड़े सुखाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में कपड़े सुखाने के लिए अक्सर लोग तरह-तरह के जतन करते हैं. लोग धूप निकलने का इंतजार करते हैं. लेकिन इस मौसम में धूप तो दूर की बात कोहरे की वजह से हमेशा धुंध छाया रहता है. ऐसी स्थिति में समझ नहीं आता कि क्या करें और कैसे कपड़ो को सुखाएं. ठंड के कपड़े मोटे और भारी होते हैं ऐसे में इन्हें धोने पर काफी मात्रा में पानी सोख लेते हैं. इसलिए इन्हें बिना धूप दिखाए सुखाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. अगर आपको भी इन दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो चलिए जानते हैं धूप न निकलने पर कपड़े सूखने (Dry Clothes In Winters) का आसन तरीका..
ठंड के मौसम में ऐसे सुखाएं कपड़े
एक साथ न धोएं ज्यादा कपड़े
सर्दियों के मौसम में इस बात का ध्यान रखें कि एक साथ बहुत ज्यादा कपड़े न धोएं, इसके अलावा जब भी आप अपने कपड़ों को धोएं तो पानी को अच्छी तरह से निचोड़ लें और घर में ही फैला दें.
यह भी पढ़ें- सर्दियों में बोरिंग फलों को बनाएं टेस्टी और हेल्दी, ये हैक्स आपके काम आएंगे
रात में फंखे के नीचे सुखाएं
कपड़ों को अच्छी तरह से निचोड़ने के बाद रात में हैंगर में टांगकर पंखे के नीचे रख दें. ऐसा करने से रात में आपके कपड़े आसानी से पंखे के नीचे सूख जाएंगे.
कपड़े एक के ऊपर एक न रखें
सर्दियों के मौसम में कपड़े एक के ऊपर एक रखकर न सुखाएं. इस मौसम में तेज धूप कम निकलती है ऐसे में दो कपड़े एक साथ नहीं सूख पाते हैं. इसलिए सर्दी में इस बात का खास ध्यान रखें.
यह भी पढ़ें- कद्दू का जूस ही नहीं, बीज से भी होता है वजन कम, इसके और भी हैं फायदे
कर सकते हैं आयरन
अगर आपने अपने कपड़े धूल दिए हैं और आपको कहीं पर जल्दी जाना है तो आप अपने हल्के सूखे हुए कपड़े को आयरन कर सकते हैं. ऐसा करने से कपडे़ पहनने लायक हो जाएंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
Clothes Dry Hacks: सर्दियों में धूप न निकलने से कपड़े सुखाने में हो रही है दिक्कत तो ये ईजी हैक्स आएंगे काम