डीएनए हिंदी: रोजाना पूरे घर की खासतौर से किचन की साफ-सफाई (Cleaning) बहुत ही जरूरी है. क्योंकि, किचन ऐसी जगह है जहां की साफ-सफाई अगर ढंग से न हो तो कई तरह की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. किचन की साफ-सफाई आसान भी नहीं होती, कई लोगों को ये किसी मुश्किल टास्क से कम नहीं लगता है. दरअसल, किचन में मौजूद हर चीज पर तेजी से चिकनाई जमने लगती है. ऐसे में इस चिकनाई को साफ करने में लोगों के पसीने छूट जाते हैं.
लेकिन, आज हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स एंड (Tips And Tricks For Cleaning) ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप आसानी से किचन में मौजूद चीजों की साफ-सफाई कर सकते हैं.
जले हुए बर्तन की सफाई (Cleaning Of Burnt Utensils)
वैसे तो बर्तनों की सफाई आसान होती है लेकिन अगर कोई बर्तन जल जाए तो उसे साफ करना काफी मुश्किल हो जाता है. लेकिन, विनेगर की मदद से आप जले हुए बर्तनो को आसानी से साफ कर सकती हैं. इसके लिए एक कप विनेगर में थोड़ा प्याज का रस मिलाएं और इसे जले हुए बर्तन पर डालें. फिर ब्रश की मदद से बर्तन को साफ करें. इससे बर्तन बगैर मेहनत के फटाफट साफ हो जाएगा.
यह भी पढ़ें- Tiles Cleaning Tips: टाइल्स पर लगे जिद्दी काले-पीले दाग चुटकियों में होंगे ऐसे साफ, नए जैसा चमक जाएगा बाथरूम
आसानी से होगी सिंक की सफाई (Cleaning of sink)
किचन में सिंक को साफ रखना भी काफी मुश्किल होता है. ऐसे में सिंक की सफाई के लिए विनेगर की मदद ली जा सकती है. इसके लिए किसी स्प्रे बॉटल में विनेगर भर लें और अच्छे से पूरे सिंक पर छिड़क दें. फिर आधे घंटे बाद ब्रश की मदद से इसे साफ कर लें. आपका सिंक नए जैसा चमक उठेगा.
यह भी पढ़ें- Home Cleaning Tips: इन 10 तरह के जिद्दी स्टेन को झट से साफ करेंगी घर में पड़ी ये चीजें, चमक जाएगा को
ओवन की सफाई (Cleaning of Oven)
आजकल ज्यादातर घरों में ओवन का इस्तेमाल होता है. पानी से ओवन को साफ नहीं किया जा सकता है, जिसकी वजह से लोग परेशान रहते हैं कि ओवन की सफाई कैसे की जाए. ऐसे में ओवन की सफाई के लिए एक कप वाइट विनेगर और पानी को मिलाकर कुछ समय के लिए ऑन अवन में छोड़ दें. फिर बाद में एक साफ कपड़े से अवन को पोंछ लें. इससे ओवन की महक और चिकनाई दोनों गायब हो जाएगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
जले हुए बर्तनों से लेकर सिंक की जिद्दी चिकनाई चुटकियों में होगी साफ, बस आजमाकर देखें ये आसान टिप्स