सर्दियों के दिनों में बालों में काफी रूसी हो जाती है.  डैंड्रफ के बाद बालों में लगातार खुजली होना, सिर की त्वचा का लाल होना आदि कई समस्याएं होने लगती हैं.  बालों से जुड़ी समस्याएं शुरू होने पर कई महिलाएं बाजार में मिलने वाले महंगे शैंपू या हेयर मास्क का सहारा लेती हैं.  लेकिन इससे डैंड्रफ कम होने की बजाय बालों की गुणवत्ता और अधिक खराब हो जाती है.  बालों का विकास रुक जाने के बाद बाल जल्दी वापस नहीं उगते.  इसलिए देख लें कि बाजार में मिलने वाले शैंपू आपके बालों को सूट करेंगे या नहीं.  बालों में डैंड्रफ होने के बाद स्कैल्प पर खुजली होने के साथ-साथ बालों की जड़ें भी कमजोर हो जाती हैं.  बालों की जड़ कमजोर हो जाने पर बाल जल्दी वापस नहीं उगते.  इसलिए आज हम आपको डैंड्रफ से हमेशा के लिए छुटकारा पाने के लिए घरेलू हेयर मास्क बताने जा रहे हैं.  इस हेयर मास्क को लगाने से स्कैल्प साफ हो जाएगी और बाल खूबसूरत दिखेंगे.   

नारियल तेल और कपूर:
त्वचा और बालों से जुड़ी समस्याओं से राहत पाने के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल कई सालों से किया जाता रहा है.  नारियल तेल के गुण सेहत के लिए बहुत फायदेमंद और असरदार होते हैं.  सिर से रूसी हटाने के लिए एक कटोरी में नारियल का तेल लें और उसमें कपूर की पत्तियों को रात भर भिगोकर रखें.  सुबह जब कपूर पूरी तरह पिघल जाए तो बालों में तेल लगाएं और हल्के हाथों से मालिश करें.  इससे सिर से रूसी दूर हो जाएगी और बाल साफ हो जाएंगे.  कपूर में मौजूद एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण बालों में खुजली को कम करने में मदद करते हैं. 

नींबू और दही हेयर मास्क:
डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए एक कटोरी में दही लें और उसमें नींबू मिलाएं.  तैयार मिश्रण को अच्छे से मिलाएं और फिर इसे पूरे बालों में जड़ों से सिरे तक लगाएं.  बालों में लगाने के बाद हेयर मास्क को 30 मिनट तक लगा रहने दें.  इससे रूसी कम होगी और बाल साफ होंगे.  बालों पर दही का हेयर मास्क लगाने से बालों की ग्रोथ अच्छी होती है और बालों में खुजली भी नहीं होती है.  30 मिनट बाद अपने बालों को शैंपू से धो लें.  हेयर मास्क को बालों के किसी भी हिस्से पर न छोड़ें.  बालों को पानी से धो लें.

पपीता दही हेयर मास्क:
पपीता बालों के विकास के लिए बहुत फायदेमंद होता है.  पपीता खाने से बालों की ग्रोथ अच्छी होती है और बाल साफ होते हैं.  हेयर मास्क तैयार करने के लिए एक कटोरी में पपीते का रस लें और उसमें दही मिलाएं.  दही मिलाने के बाद इसे अच्छे से मिक्स कर लें और पूरे बालों में जड़ों से लेकर सिरे तक लगाएं.  यह हेयर मास्क डैंड्रफ को कम करने में बहुत प्रभावी है.  हेयर मास्क को 30 मिनट तक लगाकर रखने के बाद बालों को पानी से धो लें.  इससे सिर की रूसी खत्म हो जाएगी. 

Url Title
Does dandruff increase in winter? So to get rid of dandruff, definitely try this 'hair mask' rusi khushki khatam karne ke nuskhe
Short Title
सर्दियों में डैंड्रफ का सुपर रेमेडी है ये 'हेयर मास्क'
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
डैंड्रफ के लिए हेयर मास्क
Caption

डैंड्रफ के लिए हेयर मास्क

Date updated
Date published
Home Title

सर्दियों में डैंड्रफ का सुपर रेमेडी है ये 'हेयर मास्क', खुजली और बालों का झड़ना तुरंत रुकेगा

Word Count
479
Author Type
Author
SNIPS Summary