डीएनए हिंदीः दिवाली का त्योहार (Diwali 2023) अब कुछ ही दिनों में आने वाला है. इस साल दिवाली 12 नवंबर 2023 (Diwali 2023 Date) को मनाई जाएगी. दिवाली का त्योहार सबसे खास माना जाता है. दिवाली के मौके पर लोग घरों की साफ-सफाई करते है और खूब डेकोरेशन (Diwali Decoration) करते हैं. दिवाली पर आप अपने घर को खूबसूरत तरीके से सजाना (Diwali Decoration Ideas For Home) चाहते हैं तो यहां बताएं गए टिप्स (Diwali Decoration Tips) को फॉलो कर सकते हैं.
दिवाली पर घर को सजाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स (Diwali Decoration Ideas For Home)
रंगोली बनाएं
दिवाली पर घर-आंगन में रंगोली जरूर बनाएं. घर के मेन गेट पर भी रंगोली बना सकते हैं. फूलों और रंगों से आप खूबसूरत रंगोली बना सकते हैं. बाजार में मिलने वाली रंगोली डिजाइन की जालियों से आसानी से रंगोली बना सकते हैं.
दिल्ली में बढ़ रहा है Air Pollution इन 5 हर्ब्स से रखें सेहत का ख्याल
कलरफुल दिए
दिए जलाना दिवाली पर बहुत ही पुरानी परंपरा है. आप जलाने के लिए कलरफुल दिए का यूज कर सकते हैं. बाजार से आपको आसानी से कलरफुल दिए मिल जाएंगे. आप चाहे तो सादा दिए लाकर घर पर भी इन्हें सजा सकते हैं.
लाइट से सजाएं
दिवाली पर मिलने वाली लाइटों की लड़ी से घर को सजाएं. घर के बाहर लाइटों से घर को चमका सकते हैं. बालकनी में भी लाइटों से सजावट कर सकते हैं. सादा सजावट से दिन में ही घर सुंदर दिखेगा. लाइटों की सजावट रात को खूब सुंदर लगोगी.
फूलों से करें सजावट
घरों को सजाने के लिए अब अक्सर लाइटों का इस्तेमाल किया जाता है. आप लाइटों का इस्तेमाल करें लेकिन साथ में फूलों से भी सजावट करें. असली फूलों से सजावट करें. आप चाहे तो बाजार में मिलने वाले नकली फूलों को भी घर में लगा सकते हैं. फूलों का डेकोरेशन बहुत ही अच्छा लगेगा.
दीवारों की सजावट
दिवाली के मौके पर अक्सर सभी घरों में दीवारों को कलर किया जाता है. दीवारों को और भी सुंदर बनाने के लिए कलर के साथ ही दीवारों पर पेंटिंग भी बना सकते हैं. नई डिजाइन की पेंटिंग से घर चमकने लगेगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दिवाली पर घर को देना है नया और ब्यूटीफुल लुक, फॉलो करें ये डेकोरेशन टिप्स