डीएनए हिंदी: बालों के झड़ने, टूटने या कमजोर होने के साथ शाइनिंग में कमी से परेशान हैं तो ये सारी ही समस्‍याएं बालों को डिटॉक्‍स करने से दूर हो सकती हैं. असल में डिटॉक्‍स बालों पर नहीं, बल्कि स्‍कैल्‍प पर किया जाता है. ठीक उसी तरह जैसे खेत अगर उपजाउ हो तो फसल भी अच्‍छी होती है, उसी तरह अगर स्‍कैल्‍प अच्‍छा हो तो बाल भी अच्‍छे होंगे.

प्रॉब्‍लम फ्री हेयर के लिए डिटॉसिफिकेशन के जरूरी प्रक्रिया है. बस इसे कैसे करना चाहिए यह समझने की जरूरत होती है.  हेयर फॉल, ड्राई हेयर या बालों में रूसी यानि डैंड्र्रफ आदि  से आसानी से छुटकारा पाया जा सकता है. बाल डिटॉक्‍स करने का सीधा सा मतलब ये है कि स्‍कैल्‍प पर मौजूद किसी भी तरह की गंदगी को दूर करना ओैर पोर्स को खोलना, ताकि हेयर  खुलकर सांस लें और उन्‍हें मजबूती प्रदान हो. 

यह भी पढें: लंबे समय तक इस एक वजह से रिश्‍ते में नहीं टिक पाते इन राशियों के जातक

क्यों जरूरी है Detoxification?

दरअसल, पसीने, गंदगी और परफ्यूम से अंडरआर्म्स के पोर्स ब्लॉक हो जाते हैं और इससे इर्रिटेशन और इन्फ़्लेमेशन हो सकती है। इसके कारण ना सिर्फ आर्मपिट्स से बदबू आने लगती है बल्कि वहीं की स्किन भी गहरी होने लगती है। ऐसे में अंडरआर्म्स को करना जरूरी हो जाता है। इससे पसीना की बदबू भी चली जाती है और स्किन भी डार्क नहीं होती।

जाने कैसे करें स्‍कैल्‍प को डिटॉक्‍स

बालों को डिटॉक्‍स करने के लिए स्‍कैल्‍प को डीप क्‍लीन करने की जरूरत होती है. इसके लिए स्‍कैल्‍प पर विनेगर, दही, आद‍ि लगाना चाहिए. बालों पर स्‍क्रबिंग भी करनी चाहिए. आप चाहे तो बालों और स्‍कैैल्‍पर पर नींबूू का रस लगाकर भी रख सकते हैं. इससे बालों की गंदगी और इंफेक्‍शन आसानी से दूर हो जाता है. बालों को ाॅॅॅडिटॉस करने के बाद शैंपू आद‍ि से धो लें.

यह भी पढ़ें:  Broken Heart Healing: टूटे दिल के जख्म को तुरंत भर देंगे ये उपाय, मूड हो जाएगा खिला-खिला

सुधरता है पीएच लेवेल

पानी ही नहीं , बालों में विनेगर या दही लगाने से स्‍कैल्‍प का पीएच लेवल भी बेहतर होता है और इससे बालों का झड़ना रुकता है. बालों में सेब का सिरका या व्‍हाइट विनेगर कुछ भी लगाया जा सकता है. वहीं नींबू भी एक अच्‍छा विकल्‍प है. 

एसेंशियल ऑयल मसाज

1 चम्मच सेब का सिरका, 3 बूंदें रोजमेरी एसेंशियल ऑयल, 5 बूंदे कोरिएंडर एसेंशियल ऑयल, 1 चम्मच बेंटोनाइट क्ले को तब तक मिलाएं जब तक ये क्रीम न बन जाए. फिर इसे अपने स्‍केल्‍प और बालों पर लगा लें. 1 घंटे बाद इसे ठंडे पानी से साफ कर लें. 2-3 हफ्ते तक नियमित इसका इस्तेमाल करने से फायदा होगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Detox to scalp will give strength, shine and new hair will start, know the way
Short Title
बालों को जानिए क्‍यों करना चाहिए डिटॉक्‍स
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Benefits of hair detox
Caption

Benefits of hair detox

Date updated
Date published
Home Title

बालों को Detox करने से मिलेंगे ये कमाल के फायदे, जानिए तरीका