डीएनए हिंदीः देशभर में कई जगहों पर डेंगू का खतरा बढ़ गया है. बदलते मौसम की वजह से अलग-अलग जहगों से डेंगू के मरीजों (Dengue Patient) में वृद्धि देखने को मिल रही है. एडीज मच्छर के काटने से डेंगू होता है जिसके कारण व्यक्ति को तेज बुखार, सिर दर्द, थकान और कमजोरी जैसे लक्षण (Dengue Symptoms) देखने को मिलते हैं. डेंगू में मरीज के ब्लड में प्लेटलेट्स (Platlates Count) बड़ी तेजी से कम होने लगती हैं. ज्यादा प्लेटलेट्स कम होना खतरनाक साबित हो सकता है. कई बार इसकी वजह से व्यक्ति की मौत भी हो जाती है. ऐसे में डेंगू से बचाव (Dengue Prevention) करना बहुत ही जरूरी है. इसके लिए आपको कई बातों का ध्यान रखना चाहिए आज हम आपको डेंगू से बचाव के उपाय (Dengue Prevention Tips) के बारे में बताते हैं.

डेंगू से बचाव के लिए बरतें ये सावधानियां (Dengue Prevention Tips)
- डेंगू के मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए आस-पास पानी को खुला न छोड़ें, सभी जगहों को पानी को ढक कर रखें. पानी में डेंगू का मच्छर पनपने लगता है.
- मच्छरों के काटने से बचने के लिए फुल स्लीव के कपड़े पहनें. बारिश के मौसम में हाफ स्लीव के कपड़े पहनने से बचें. डेंगू से बचाव के लिए सबसे अच्छा है कि मच्छरों के काटने से बचे रहें.

महिलाओं में विटामिन डी की कमी से नजर आते हैं ये लक्षण, ऐसे दूर होगी समस्या

- घर में कूलर का पानी बदलते रहें, गमले में पानी इकट्ठा न होने दें. छतों पर टूटी बाल्टी या किसी भी सामान में बारिश का पानी इकट्ठा न होने दें. कहीं पर भी ज्यादा समय तक पानी जमा न रहने दें.
- सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करना चाहिए. ऐसे में आप मच्छरों के काटने से बचे रह सकते हैं. इसके साथ ही मच्छरों के काटने से बचने के लिए मच्छर मारने वाली मशीन का इस्तेमाल करें.

डेंगू के लक्षण
डेंगू से बचान के लिए आपको यहां बताएं इन उपायों को करना चाहिए. डेंगू होने के बाद कई लक्षण देखने को मिलते हैं. मसल्स में दर्द, सिर दर्द, बुखार, आंखों में दर्द और चक्कर आने की समस्या इन लक्षणों के दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
dengue prevention tips to control dengue fever symptoms low platelet count in dengue se kaise bache
Short Title
डेंगू हो जाएगा और खतरनाक अगर न बरतीं ये सावधानियां
Article Type
Language
Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Dengue Prevention
Caption

Dengue Prevention

Date updated
Date published
Home Title

डेंगू हो जाएगा और खतरनाक अगर न बरतीं ये सावधानियां

Word Count
411