डीएनए हिंदीः यमुना में आई बाढ़ की वजह से दिल्ली के कई इलाके डूब गए हैं, सड़कों पर पानी ही पानी है और इससे हजारों लोग प्रभावित हुए हैं. इसकी वजह से दिल्ली में पानी की किल्लत हो सकती है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया है कि यमुना में बढ़ते जल स्तर की वजह से वज़ीराबाद, चन्द्रावल और ओखला वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट (Delhi Water Crisis) बंद करने पड़ रहे हैं और इस वजह से दिल्ली के कुछ इलाकों में पानी की परेशानी होगी. ऐसी स्थिति में पीने के पानी की  क‍िल्‍लत को देखते हुए जल शुद्धिकरण (Water Purifying Tips) और संग्रहीत करने के तरीके के बारे में पता होना चाहिए. ऐसे में आज हम आपको पानी को शुद्ध करने के कुछ देसी और मॉर्डन तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप आसानी से पानी को शुद्ध कर (How To Filter Water At Home) पी सकते हैं..

उबालकर

बाढ़ की स्थिति में पीने के पानी की किल्लत होने लगती है. ऐसे में अगर आप ऐसी स्थिति में फसें तो पानी को उबालकर कीटाणुरहित करने का तरीका अपना सकते हैं. बता दें कि पहले के जमाने के लोग भी पानी को उबालकर पीने के काम में लेते थे. इसके लिए पीने के पानी को किसी बड़े बर्तन में उबलने तक गर्म करें और फिर लगभग 5 से 10 मिनट तक इसे ऐसे ही उबलने दें. इसके बाद आप पानी को ठंडा करके छानकर पी सकते हैं. पानी को शुद्ध करने का ये तरीका सबसे आसान और असरदार है. ऐसी स्थिति में आप ये तरीका अपना सकते हैं.

फिटकरी 

फिटकरी कई तरह के कामों में इस्तेमाल किया जाता है, पानी को शुद्ध करने में भी फिटकरी काफी मदद करता है. फिटकरी से पीने के पानी को साफ शुद्ध  करके पीना सबसे सरल और सस्‍ते उपायों में से एक है. इसके लिए सबसे पहले फिटकरी को हाथ से धो लें और फिर इसके बाद फिटकरी को पानी में घुमाएं. जैसे ही पानी हल्का सफेद दिखना शुरू हो जाए फिटकरी घुमाना तुरंत बंद कर दें. ऐसा करने से पानी में के गंदगी तली में बैठ जाएगी और पानी साफ हो जाएगा. 

क्लोरीन से

इसके अलावा आप पानी को साफ करने के लिए क्लोरीन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. बता दें कि पानी साफ करने के लिए बाजार में क्लोरीन की गोलियां आती हैं और इन गोलियों को पानी में डालकर साफ किया जा सकता है. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि गोलियां डालने के बाद उस पानी को आधा घंटे तक इस्तेमाल न करें. इसके बाद जब पानी साफ हो जाए तो आप इसे इस्तेमाल में ला सकते हैं. बाढ़ की स्थिति में पानी साफ करने का ये आसान तरीका  है.

टमाटर और सेब के छिलके से

बाढ़ की स्थिति में पानी शुद्ध करने का एक और आसान तरीका भी है, इसके लिए आपको सबसे पहले टमाटर और सेब के छिलकों को करीब दो घंटे तक एल्कोहल में डुबाकर रखना है और फिर इसके बाद धूप में सुखा लेना है. सूखने के बाद इन छिलकों को पानी में डाल दें इससे कुछ ही घंटे बाद पानी की सारी गंदगी और अशुद्धियां दूर हो जाएंगी. ऐसे में आप बाढ़ की स्थिति में बताए गए इन आसान उपायों की  मदद से आसानी से पीने के पानी को साफ कर सकते हैं और उसे इस्तेमाल में ला सकते हैं.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
delhi water crisis purify water at home by using fitkari chlorine pani shudh karne ka tarika delhi flood alert
Short Title
दिल्ली में बाढ़ के चलते गहराया जल संकट, ऐसे शुद्ध कर सकते हैं पीने का पानी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Tips To Purify Water At Home
Caption

Tips To Purify Water At Home

Date updated
Date published
Home Title

दिल्ली में बाढ़ के कारण जल संकट, इन तरीकों से शुद्ध करें पीने का पानी