डीएनए हिंदी: Chor Bazaar Shopping Market Delhi - दिल्ली में यूं तो कई फेमस मार्केट हैं जहां आप शॉपिंग कर सकते हैं. यहां चांदनी चौक, नेहरू प्लेस, पालिका बाजार समेत कई ऐसी जगहें हैं जहां ब्रांडेड सामान भी बेहद सस्ते दाम में मिल जाएंगे लेकिन आज हम आपको एक ऐसे मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आपको 100 रुपए की चीज 20 रुपए में मिल जाएगी. इसका नाम है चोर बजार(Chor Bazaar Delhi).

इस बाजार में आपको चोरी के सामान के साथ नए प्रोडक्ट्स भी बेहद सस्ते दाम में मिल जाएंगे. यहां आप कपड़े, जूते से लेकर स्मार्टफोन, फोन एक्सेसरीज और इलेक्ट्रॉनिक के सामान खरीद सकते हैं. चलिए जानते हैं दिल्ली के मशहूर चोर बाजार कहां-कहां लगता है और यहां से आप क्या कुछ ले सकते हैं.

सस्ते दाम में खरीद सकते हैं ब्रांडेड कपड़े (Clothes At Lowest Price, Chor Bazaar)

अगर आप ब्रांडेड कपड़े का शौक रखते हैं और अधिक दाम  होने की वजह से उन्हें नहीं खरीद पाते तो आप दिल्ली के चोर बाजार से ब्रांडेड कपड़े कम दाम में खरीद सकते हैं. यहां आपको लुई वीटन, रेमंड्स, ज़ारा, एच एंड एम और फॉरएवर 21 जैसे ब्रांड्स के कपड़ें बहुत ही कम रेट में मिल जाएंगे. यहां कपड़े कौड़ियों के दाम में बिकते हैं. केवल 150 रूपये में आप महंगे से महंगे ब्रांड का कपड़ा खरीद सकते हैं. 

इन मार्केट्स में मिलती है ब्रांडेड कपड़ों की फर्स्ट कॉपी, 200 तक मिलती है 1 हजार की चीज

500 में मिल जाएंगे डिजाइनर बैग्स (Bags At Lowest Price,Chor Bazaar)

चोर बाजार में आपको कई तरह के डिजाइनर बैग्स मिल जाएंगे यहां आपको एक्सपोर्ट किए हुए और रिजेक्टेड माल ही मिलेंगे. इन बैग्स की कीमत 500 रुपए से शुरू होती है. शायद ही कहीं आपको इतने सस्ते दाम में बैग्स मिलेंगे.

सस्ते में मिलते हैं फुटवियर (Footwear Lowest Price, Chor Bazaar)

अगर आप फुटवियर खरीदना चाहते हैं तो आपको चोर बाजार जरूर जाना चाहिए. यहां आपको बेहतरीन डिजाइन   में फुटवियर मिल जाएंगे. यहां से इन चीजों की शॉपिंग करने पर आपकी जेब पर भारी नहीं पड़ेगा. 


1000 रुपए तक में मिल जाएंगे कई प्रोडक्ट्स (Many Products Will Be Available Only 1000 Rupees,Chor Bazaar0

यहां आप 1000 रुपए में  बैग, ईयरफोन, सॉक्स, कॉसमेटिक और कई यूटिलिटी जैसे आइटम खरीद सकते हैं. इसके अलावा जो प्रोडक्ट्स आउटडेटेड हो चुके हैं उन्हें  कई गुना कम कीमत में खरीदा जा सकता है. यहां आपको पैनासोनिक का वीडियो कैमरा जिसकी कीमत 1 लाख 10 हजार है वो 7 हजार रुपए में ही मिल जाएगा.

यह भी पढ़ें- ये हैं दिल्ली-नोएडा की सबसे सस्ती जींस की मार्केट, 300 रु में मिल जाएंगे ब्रांडेड जैसे कॉम्बो ट्राउजर

इन बातों का रखें खास ध्यान (It Is Important To Keep These Things About Chor Bazaar)

  • यहां पर सैंकड़ों दुकाने हैं इसलिए कोई सामान लेने से पहले मार्केट में कई जगह रेट लें. 
  • आप अपने साथ किसी ऐसे व्यक्ति को ले जाएं जिसे गैजेट्स और टेक्नोलॉजी की अच्छी समझ हो.
  • सेकंड हैंड या नया डिवाइस लेने से पहले उसे अच्छी तरह चेक करें इसके अलावा हो सके तो उसे कई बार ऑन-ऑफ कर चेक कर लें.
  • लैपटॉप लेने से पहले कुछ देर चलाकर देखें लें और  डिवाइस मैनेजर में जाकर उसका कॉन्फिग्रेशन चेक कर लें.
  • इसके अलावा इस बात का ध्यान जरूर रखें कि आपको नई पैकिंग में पुराना सामान तो नहीं मिल रहा है. 

यह भी पढ़ें- सस्ते में चाहिए सर्दी के कपड़े तो दिल्ली-नोएडा के इन मार्केट में जाएं, 500 रु में मिल जाएगा कॉम्बो जैकेट 

कहां है चोर बाजार और कैसे पहुंचे यहां ( How To Reach Chor Bazaar)

चोर बाजार दिल्ली के जामा मस्जिद और लाला लाजपत राय नगर मार्केट के पास, जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन के बगल में लगता है. जो कि सुबह 5:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खुला रहता है.

यहां तक पहुंचने के लिए मेट्रो लें क्योंकि यह सबसे सस्ता और सबसे सुविधाजनक तरीका है. जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन पर गेट नं. 2 से निकलें यहां से बाजार पैदल जाया जा सकता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Delhi chor Bazar for Cheap Clothes Electronic items shoes under 500 rupees buy sasta branded saman
Short Title
कपड़े-जूते और इलेक्ट्रॉनिक्स तक कुछ भी चाहिए तो दिल्ली के चोर बाजार आइए
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Chor Bazaar, Delhi
Caption

दिल्ली का चोर बाजार है सबसे सस्ता मार्केट

Date updated
Date published
Home Title

कपड़े-जूते और इलेक्ट्रॉनिक्स तक कुछ भी चाहिए तो दिल्ली के चोर बाजार आइए, 500 रु में भर जाएगा बैग