डीएनए हिंदीः कई बार होंठ बहुत ही ज्यादा काले पड़ जाते हैं. होंठ का काला होना कई कारणों से हो सकता है. यह कई आदतों के कारण (Dark Lips Reason) होता है ऐसे में अपनी आदतों में कुछ बदलाव करके काले होंठों की समस्या को दूर (Dark Lips Remedy) कर सकते हैं. सभी लोगों को गुलाबी और साफ होंठ पसंद होते हैं. तो चलिए जानते हैं कि होंठ किस वजह से काले (Causes of Dark Lips) पड़ते हैं और इन्हें कैसे गुलाबी बना सकते हैं.

इन कारणों से काले पड़ जाते हैं होंठ (Dark Lips Causes)
डेड स्किन

होंंठ पर डेड स्किन की लेयर जमा हो जाने के कारण भी होंठ काले पड़ जाते हैं. ऐसे में आपको अपने होंठों को एक्सफोलिएट करते रहना चाहिए. यह बहुत ही जरूरी है.

लिपस्टिक से एलर्जी
कई बार सस्ते और पुराने मेकअप के सामान जैसे लिपस्टिक के इस्तेमाल से भी होंठ काले पड़ जाते हैं. केमिकल वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल भी होंठों को प्रभावित करता है.

बेकार समझ न फेंके अनार के छिलके, इन तरीकों से करें इस्तेमाल मिलेंगे 5 फायदे

दवाओं के साइड इफेक्ट
लोग बीमार होने पर कई सारी दवाईयां खाते हैं. बहुत ज्यादा दवा जैसे एंटीबायोटिक्स, पेनकिलर लेने से होंठ काले पड़ सकते हैं. यह दवाओं के साइड इफेक्ट के कारण हो सकता है.

धूम्रपान के कारण
स्मोकिंग करना होंठ के काले होने का कारण हो सकता है. स्नोकिंग से फेफड़ों पर प्रभाव पड़ता है. यह होंठ को भी काला करता है. आपके काले होंठ आपकी स्मोकिंग की आदत को दर्शाते हैं.

डिहाइड्रेशन
अगर पानी की कमी के कारण स्किन ड्राई होने लगती है. पानी की कमी के कारण डिहाइड्रेशन हो जाता है जो होंठों के फटने का कारण बनता है. डिहाइट्रेशन के कारण होंठ काले भी पड़ जाते हैं. ऐसे में खूब पानी पीना चाहिए. जिससे डिहाइड्रेशन से बचे रहें.

गुलाबी होंठों के लिए अपनाएं ये तरीके
- होंठों को मॉइश्चराइजर करें इसके लिए होंठ पर बीवेक्स या लिप बाम लगाएं.
- स्मोकिंग की आदत को छोड़ दें ऐसा करना होंठ काले बनाने के साथ ही सेहत के लिए भी बुरा है.
- होंठों को हाइड्रेट रखें और इन्हें चबाने या होंठ पर जीभ लगाने जैसी हरकतें न करें.
- होंठ पर लगाने के लिए नारियल या बादाम के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Dark Lips Causes And Treatment of dark lips care tips smoking dehydration and drugs side effects on lips
Short Title
इन 5 कारणों से काले पड़ जाते हैं होंठ, जानें कैसे कर सकते हैं इससे बचाव
Article Type
Language
Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Causes And Treatment of Dark Lips
Caption

Causes And Treatment of Dark Lips

Date updated
Date published
Home Title

इन 5 कारणों से काले पड़ जाते हैं होंठ, जानें कैसे कर सकते हैं इससे बचाव

Word Count
424