डीएनए हिंदी: आज के समय में बड़े ही नहीं बल्कि बच्चे भी इस समस्या से परेशान है. इसकी वजह लोगों को फोन और लैपटॉप पर दिन का सबसे ज्यादा समय बिताना है. साथ ही बच्चों की क्लास भी ऑनलाइन होने लगी. इसका असर बच्चों की आंखों पर भी दिखाई देने लगा है. आंखों के नीचे होने वाले काले घेरे आपकी सुंदरता और लाइफस्टाइल को दर्शाते हैं. इन धब्बों को मेकअप से भी कम करना आसान नहीं है. वैसे आंखों के नीचे की स्किन काफी नाजुक होती है, लेकिन अब आप परेशान ना हो कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे है, जिनसे आप अपने डार्क सर्कल को कम कर सकते हैं
विटामिन ई कैप्सूल (Vitamin E)
विटामिन ई आपके डार्क सर्कल को कम करने में कारगर साबित हो सकता है. आप इस कैप्सूल को खाने के साथ ही चेहरे पर भी लगा सकते हैं. याद रहे आप इसको रात के वक्त सोने से पहले लगाए. ये बहुत आराम से नाजुक स्किन में अवशोषित हो जाता है. इसका असर आपको 3 से 4 दिन में ही हो जाएगा.
एलोवेरा जेल (Aloe vera Gel)
एलोवेरा भी आपकी आंखों के नीचे के डार्क को कम करने में आपकी मदद करते है. एलोवेरा स्किन को कोमल बनाता है. साथ ही यह आपके चेहरे को हाइड्रेट भी रखता है. अगर आपके घर में इसका पौधा है तो थोड़ा सा पौधा लेकर आप उसको अपने फ्रिज में रख दें, नहीं तो आप बाज़ार से भी ला सकते है, इसके ठंडे होने के बाद आप इसको 2 बार अपनी आंखों के नीचे लगाएं. कुछ ही दिनों में आपको असर दिखने लगेगा.
कैस्टर ऑयल (Castor Oil)
कैस्टर ऑयल आपके बालों में ही नहीं बल्कि डार्क सर्कल के लिए भी फायदेमंद होता है. इसके इस्तेमाल से आपके डार्क सर्कल तो कम होते ही हैं. साथ ही ये आपकी स्किन के पीएच बैलेंस को भी कंट्रोल करता है और त्वचा को हेल्दी भी बनाता है. अब जानते है की इसका इस्तेमाल कैसे करें. सबसे पहले आप एक चम्मच ऑयल को गुनगुना कर लें फिर थोड़ी देर के लिए इसको ऐसा ही छोड़ दें, जब ये थोड़ा ठंडा हो जाए तो रूई से आप अपनी डार्क सर्कल वाली जगह पर इसको लगाए. अगर आप इसकों रात के समय में लगाते हैं तो ये आपको ज्यादा फायदा दे सकता है.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Dark Circle Removal Tips: आंखों के नीचे काले घेरों से है परेशान तो आजमाएं ये 3 उपाय, कुछ ही दिनों में दिखेगा असर