डीएनए हिंदी: गर्मी में ज्यादातर लोग कॉटन के कपड़े पहनना पसंद करते हैं, क्योंकि इस मौसम में ये कपड़े अलग ही सुकून देते हैं. कॉटन के कपड़े गर्मियों में पसीना सोख लेते हैं और शरीर को ठंडक पहुंचाने का काम करते हैं. लेकिन, इन कपड़ों में एक परेशानी होती है, वो है कि कॉटन के कई (Clothes Washing Tips) कपड़े रंग बहुत छोड़ते हैं. ऐसे में रंग छोड़ते कॉटन के कपड़ों की वजह से हाथ, गला या चेहरा रंगीन हो जाता है. अगर आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ है, तो आज हम (Cotton Clothes) आपको एक ऐसे उपाय के बारे में बताने वाले हैं. जिसकी मदद से आपके कपड़े रंग छोड़ना बंद कर देंगे. ये तरीका बहुत ही सिंपल है, इसे आप आसानी से अपना सकते हैं. आइए जानते हैं (Cotton Cotton Clothes Washing Tips) इसके बारे में...

इस तरह रंग छोड़ना बंद कर देंगे कपड़े

-आपके पास जितने भी कॉटन के कपड़े हैं, उन सबको ले लीजिए. इसके बाद कपड़ों के हिसाब से बाल्टी या टब में पानी भर लें. एक अंदाज के मुताबिक आप दस से बारह लीटर पानी ले सकते हैं. ध्यान रखें की आपको पानी एकदम ठंडा लेना है.

Clothes Stains Removal: कपड़ों पर लगे चाय-कॉफी और ग्रीस के जिद्दी दाग मिनटों में हो जाएंगे साफ, ये है आसान तरीका

-इसके बाद इस पानी में एक मुट्ठी कुटी हुई फिटकरी और दो मुट्ठी नमक मिलाएं. इसके बाद  इस पानी में कपड़ों को भिगो कर रख दें. कम से कम दो घंटे तक कपड़े को इस पानी में भीगेकर रखें.

-जब दो घंटे बीत जाएं, तब एक कर कपड़े पानी से निकालें और साफ पानी में भिगो कर धोते जाएं. ऐसे में हो सकता है कि कुछ कपड़े उस वक्त रंग छोड़ें लेकिन धोने के बाद दोबारा नहीं  छोड़ेंगे.

Summer Fashion Tips: गर्मियों में Mens Clothing चुनते समय रखें इन बातों का ध्यान

-ऐसे में जब आप एक बार ये पूरी प्रोसेस करेंगे तो कपड़े थोड़े सख्त हो जाएंगे. इसलिए उन्हें सॉफ्ट करने के लिए एक बाल्टी में सिरका डाल लें. इस सिरके के पानी में कपड़े भिगो भिगो कर सूखने के लिए डाल दें. इससे कपड़े एकदम सॉफ्ट और खिले खिले रहेंगे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
cotton clothes washing tips alum with salt water stop colour fading clothes kapdon ka rang niklna kaise roke
Short Title
गर्मी में पसीने के साथ बहने लगा है कपड़े का रंग? अपनाकर देखें ये घरेलू उपाय
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Cotton Cotton Clothes Washing Tips
Caption

गर्मी में पसीने के साथ बहने लगा है कपड़े का रंग? अपनाकर देखें ये घरेलू उपाय 

Date updated
Date published
Home Title

गर्मी में पसीने के साथ बहने लगा है कपड़े का रंग? अपनाकर देखें ये घरेलू उपाय, कभी नहीं उतरेगा कलर