डीएनए हिंदीः गर्मी आते ही रोज नारियल पानी (Coconut Water) पीने वालों में से आप हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. ये सच है की नारियल पानी तन और मन को चिल करता है लेकिन रोज-रोज पीकर आप अपने ब्लड में पोटेशियम के लेवल को भी बढ़ा (Potassium Level High in Blood)  रहे होते हैं. हाई पोटेशियम शरीर में कई बीमारियों को जगा देता है. कुछ बीमारियों में रोज कोकेनट वॉटर लेना बेहद नुकसानदायक हो सकता है और आप को पैरालिसिस अटैक (Paralysis Attack) तक आ सकता है.

जब आप रोजाना नारियल पानी पीते हैं तो इससे कई बार शरीर में कुछ ऐसे तत्व बढ़ जाते हैं जो हानिकारक साबित होते हैं. इसमें पोटेशियम के स्तर में वृद्धि शामिल है जो पेट को परेशान कर सकती है और अन्य समस्याएं पैदा कर सकती है. इतना ही नहीं इससे शरीर का इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस भी गड़बड़ हो जाता है.

Garlic Side Effects: इन 7 बीमारियों में लहसुन खाना पहुंचा देगा हॉस्पिटल, ये लोग ज्यादा रहें सतर्क  

नारियल पानी के नुकसान से पहले फायदे भी जान लें

कोकोनट वॉटर एक नेचुरल ड्रिंक है और इसमे कई मल्टी न्यूट्रिएंट्स होते हैं जो शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स बढ़ाने के साथ-साथ पानी और शरीर में कुछ न्यूट्रिएंट्स की कमी को भी पूरा करता है. ग्लोइंग स्किन से लेकर बॉडी डिटॉक्स करने तक के लिए ये फायेमंद है लेकिन सीमित मात्रा में. क्योंकि जब आप रोजाना नारियल पानी पीते हैं तो इससे कई बार शरीर में कुछ ऐसे तत्व बढ़ जाते हैं जो हानिकारक साबित होते हैं. इसमें पोटेशियम के स्तर में वृद्धि शामिल है जो पेट को परेशान कर सकती है और अन्य समस्याएं पैदा कर सकती है.

नारियल पानी रोज पीने के नुकसान

लो ब्लड प्रेशरः नारियल पानी लो ब्लड प्रेशर का कारण बनता है. इसमें पोटैशियम अच्छी मात्रा में होता है और इसे रोजाना पीने से ब्लड प्रेशर अचानक कम हो सकता है जो आपकी सेहत के लिए सही नहीं है. इस मामले में पोटेशियम युक्त खाद्य पदार्थों को कम करने से मदद मिल सकती है.

ज्यादा फाइबर खाने की सनक फायदे की जगह पहुंचा देगी हॉस्पिटल, जान लें ये साइड इफेक्‍ट्स 

दस्तः नारियल पानी लूज मोशन का कारण बनता है. इसमें किण्वित ऑलिगोसेकेराइड्स, डिसैकराइड्स, मोनोसैकराइड्स और पॉलीओल्स (FODMAPs) होते हैं, जो शॉर्ट-चेन कार्बोहाइड्रेट होते हैं जो आंतों से पानी खींचते हैं. इससे लोगों में डायरिया जैसी पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं.

शुगर स्पाइक रिस्कः मधुमेह वाले लोगों के लिए नारियल पानी बहुत उपयुक्त नहीं है. दरअसल, इसकी हाई कैलोरी और शुगर लेवल डायबिटीज की समस्या को असंतुलित कर सकता है, जिससे ब्लड में शुगर स्पाइक तेजी से हो सकता है. यदि आप मधुमेह रोगी हैं, तो डॉक्टर से परामर्श करने के बाद ही थोड़ी मात्रा में नारियल पानी पीने की सलाह दी जाती है.

इलेक्ट्रोलाइट असंतुलन का कारणः नारियल पानी में पोटेशियम, सोडियम और मैंगनीज जैसे इलेक्ट्रोलाइट्स होते हैं. बाजार में बिकने वाले अलग-अलग नारियल में इसकी मात्रा अलग-अलग हो सकती है. ऐसे में इनका रोजाना सेवन शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स को असंतुलित कर सकता है और हानिकारक साबित हो सकता है. उदाहरण के लिए, पोटेशियम में वृद्धि से पक्षाघात (paralysis)का खतरा बढ़ सकता है.


दूध के साथ खा लीं ये 6 चीजें तो सीधे हॉस्पिटल के बेड पर खुलेंगी आंखें, जानलेवा हैं ये फूड कॉम्बिनेशन

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
coconut water side effects increases potassium in blood nariyal pani ke nuksan risk of low bp Paralysis
Short Title
रोज नारियल पानी पीना ब्लड में बढ़ा देगा पोटेशियम लेवल, फायदे की जगह होगा नुकसान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Coconut Water Side Effects
Caption

Coconut Water Side Effects

Date updated
Date published
Home Title

रोज नारियल पानी पीते हैं? ब्लड में बढ़ जाएगा पोटेशियम लेवल, फायदे की जगह इन गंभीर बीमारियों के होंगे शिकार