डीएनए हिंदीः सभी को लंबे, काले और घने बाल पसंद होते हैं. लंबे और काले बालों के लिए महिलाएं बालों का खूब ध्यान रखती है. हालांकि आजकल बदलते खान-पान के कारण बालों में पोषक तत्वों की कमी हो जाती है जिसके कारण बाल सही से बढ़ नहीं पाते हैं. अगर आप लंबे और घने बाल (Hair Growth Tips) चाहती है तो इन इस चैलेंजिंग टास्क को आसानी से पूरा कर सकती हैं. इसके लिए आपको नारियल के तेल (Coconut Oil For Hair Growth) का इस्तेमाल करना होगा. नारियल का तेल बालों (Long Hair Home Remedies) के लिए बहुत ही अच्छा होता है. इसका आप 4 तरह से इस्तेमाल (Hair Growth Tips) कर सकते हैं. आइये इनके बारे में बताते हैं.
लंबे बालों के लिए ऐसे इस्तेमाल करें नारियल का तेल (Coconut Oil Uses For Hair Growth)
नारियल तेल के साथ गुड़हल का फूल
गुड़हल का लाल फूल बालों के लिए बहुत ही अच्छा होता है. इसमें कई सारे गुण होते हैं जो बालों को मजबूत बनाते हैं. इसके इस्तेमाल के लिए थोड़े से गुड़हल के फूल लें और नारियल के तेल में डालकर उबालें. ठंडा होने पर इसे छानकर बोतल में रख लें. इसे बालों पर लगाएं. गुड़हल के फूल और नारियल तेल के इस्तेमाल से बाल की ग्रोथ तेज होगी और बालों के झड़ने की समस्या भी दूर होगी.
हार्ट हेल्थ से लेकर डायबिटीज तक में फायदेमंद है मखाना, खाने से मिलते हैं गजब के फायदे
मेथी दाना और नारियल तेल
मेथी दाने और नारियल के तेल का मिश्रण भी बालों के लिए लाभकारी होता है. इसे तैयार करने के लिए मेथी के दानों को भून लें इसके बाद इसमें नारियल तेल मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें. इसे बालों पर लगाएं और करीब 20 मिनट बाद बालों को धो लें. आपको बाल लंबे हो जाएंगे.
कपूर के साथ लगाएं नारियल तेल
कपूर का इस्तेमाल चमकदार बालों के लिए किया जाता है. बालों में कपूर लगाने के लिए इसे पीसकर पाउडर बना लें और फिर नारियल के तेल में मिलाकर लगाएं. नारियल तेल को हल्का सा गर्म करके कपूर मिलाएं इसे बालों में लगाने से बाल लंबे होते हैं और डैंड्रफ की समस्या भी खत्म होती है.
चाहते हैं कि मन लगाकर पढ़े बच्चा तो इन 4 टिप्स को करें फॉलो, बिना बोले ही पढ़ने लगेगा बच्चे
नारियल तेल और करी पत्ते का इस्तेमाल
नारियल का तेल और करी पत्ता दोनों को बाल में लगाने से बालों की ग्रोथ तेजी से होने लगती है. करी पत्ते में प्रोटीन और बीटा-कैरोटीन होता है जो बालों के लिए अच्छा होता है. इसे लगाने के लिए करी पत्तों को नारियल के तेल में डालकर उबालें. ठंडा होने के बाद किसी बोतल में रख लें. हफ्ते में एक दिन इस तेल से मालिश करें. बालों की ग्रोथ तेजी से होगी.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
लंबे, काले और घने बालों के लिए ऐसे इस्तेमाल करें नारियल का तेल, लोग पूछेंगे Hair Growth का राज