डीएनए हिंदीः लोग स्किन से संबंधित समस्याओं (Skin Care Tips) को दूर करने के लिए कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते है. हालांकि कई बार इनका इतना असर नहीं होता है. ऐसे में आप कई घरेलू उपाय (Skin Care Tips) करके इन स्किन की समस्याओं को दूर कर सकते हैं. आज हम आपको स्किन के लिए फायदेमंद (Nariyal Tel Or Kapoor Ke Fayde) दो ऐसी ही चीजों के बारे में बताने वाले हैं जिससे आप कई लाभ पा सकते हैं. स्किन के लिए लाभकारी यह चीजें कपूर और नारियल का तेल (Coconut Oil And Camphor) है. इससे सिर्फ स्किन ही नहीं बल्कि बालों को भी लाभ होते हैं. तो चलिए आज आपको नारियल तेल और कपूर (Nariyal Tel Or Kapoor) लगाने और इससे मिलने वाले फायदे के बारे में बताते हैं.
नारियल तेल और कपूर के फायदे (Nariyal Tel Or Kapoor Ke Fayde)
पिंपल्स के लिए
बदलते लाइफस्टाइल के कारण चेहरे पर मुहांसे और दाने की समस्या होना आम बात है. कई सारे ब्यूटी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने के बाद भी पिंपल्स की समस्या दूर नहीं होती है. ऐसे में आप स्किन पर नारियल का तेल और कपूर लगा सकते हैं. कपूर और नारियल तेल लगाने से चेहरे के दाग-धब्बे भी दूर होते हैं.
सोते समय एलोवेरा जेल से करें फेस मसाज, दूर होंगी सभी Skin Problems
झाइयां दूर करने के लिए
चेहरे पर झाइयां नजर आने लगी हैं तो आपको चेहरे पर नारियल तेल और कपूर लगाना चाहिए. नारियल तेल में कपूर मिलाकर चेहरे की मसाज करने से झाइयां भी दूर होती है. इस उपाय को करने से चेहरे से झाइयां धीरे-धीरे दूर हो जाएंगी.
खुजली की समस्या के लिए
स्किन पर छोटे-छोटे बैक्टीरिया होने की वजह से खुजली की समस्या होने लगती है. बदलते मौसम में रूखी त्वचा के कारण भी खुजली होने लगती है. गर्मियों में पसीने के कारण भी स्किन पर खुजली होने लगती है कई बार स्किन लाल भी पड़ जाती है. ऐसे में आपको नारियल के तेल में कपूर में मिलाकर प्रभावित स्किन पर लगाना चाहिए. ऐसा करने से आपको खुजली की समस्या से छुटकारा मिलता है.
हर वक्त रहती है थकान-कमजोरी, राहत देंगे ये 5 घरेलू उपाय
डैंड्रफ फ्री हेयर के लिए
बालों में बहुत ज्यादा डैंड्रफ हो गए है ऐसे में आप नारियल तेल और कपूर का इस्तेमाल कर सकते हैं. नारियल तेल में थोड़ा सा कपूर मिलाकर स्कैल्प की मालिश करें ऐसा करने से डैंड्रफ की समस्या दूर हो जाएगी.
काले बालों के लिए
अक्सर कम उम्र में ही लोगों के बाल सफेद होने लगते हैं. ऐसे में आप बालों में रोज कपूर का तेल लगाएंगे तो सफेद बालों की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. नारियल का तेल भी बालों के लिए अच्छा होता है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
नारियल तेल और कपूर के इस्तेमाल से होते हैं कई फायदे, यहां देखें 5 Skin And Hair Benefits