(Bathroom Cleaning Tips How to Clean Dirty Bucket) बाथरूम में रोजाना नहाने के लिए बाल्टी, मग आदि का इस्तेमाल किया जाता है, जिसके कारण कुछ ही समय मे यह गंदा हो जाता है या तो पीला पड़ जाता है. ऐसे में बाथरूम की सफाई के साथ साथ बाल्टी और मग को भी साफ करना बेहद जरूरी हो जाता है. इसको साफ करने के लिए हमें काफी मेहनत करनी पड़ती है, ऐसे में हम आपको बताने जा रहें है कुछ साधारण उपाय जिसका इस्तेमाल कर आप अपने बाथरूम की बाल्टी या मग को चमका सकते हैं. कई लोग इसे साफ करने के लिए महंगे क्लीनर का इस्तेमाल करते हैं जिसके बावजूद भी बाल्टी अच्छे से साफ नहीं होती है. इसलिए आप अपने बाथरूम की गंदी पड़ी बाल्टी (How to Clean Bucket)  या मग को साफ करने के लिए इन घरेलू उपयों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

बेकिंग सोडा 

अधिकतर लोगों के घरों में क्लीनिंग के लिए बेकिंग सोडा होता है, ज्यादातर क्लीनिंग के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में आप इसका इस्तेमाल कर घर की बाल्टी या मग को पहले की तरह चमका सकते हैं. 

बेकिंग सोडा

आवश्यक सामग्री 

  • बेकिंग सोडा
  • डिश सोप
  • नींबू का रस
  • टूथब्रश

ऐसे करें साफ

सबसे पहले बाल्टी को साफ पानी से धुलें उसके बाद किसी बर्तन में बेकिंग सोडा, डिश सोप और नींबू के रस को अच्छी तरह से मिला लें. किसी ब्रश की मदद से बाल्टी या मग पर इस पेस्ट को लगाएं और अच्छी तरह से रगड़ लें, बाल्टी अगर ज्यादा गंदी हो तो उसे 5 से 10 मिनट तक अच्छे से रगड़ें. जिसके बाद बाल्टी को दोबारा साफ पानी से साफ करें. 

यह भी पढ़ें- अर्थराइटिस का कारण क्या है, इसके लक्षण और उपचार, सब कुछ जानिए यहां

सफेद सिरका 

गंदगी और जिद्दी से जिद्दी दाग को साफ करने के लिए सफेद सिरके का इस्तेमाल किया जाता है. इसकी मदद से आप अपने घर के प्लास्टिक की बाल्टी या मग को पहले की तरह चमका सकते हैं.

सफेद सिरका

आवश्यक सामग्री

  • 2 कप सफेद सिरका
  • स्पॉन्ज 
  • पानी 

ऐसे करें साफ 

दो कप सफेद सिरके के साथ थोड़ा पानी मिलाएं और स्पॉन्ज को उसमें भिगो लें. इसके बाद बाल्टी या मग को स्पॉन्ज की मदद से रगड़ें और साफ पानी से इसको अच्छे से धोएं. 

यह भी पढ़ें- हड्डियों के कैंसर से रहें सावधान, शुरू के इन लक्षणों को पहचानें  

हाइड्रोजन पेरॉक्साइड

घर में इस्तेमाल होने वाली कई चीजों की साफ सफाई के लिए हाइड्रोजन पेरॉक्साइड एक अच्छा विकल्प है. इसके इस्तेमाल से पीली पड़ी बाल्टी व मग को साफ किया जा सकता है. हाइड्रोजन पेरॉक्साइड य किसी भी तरह के जिद्दी दाग को मिनटों में साफ कर देता है. 

हाइड्रोजन पेरॉक्साइड
 
आवश्यक सामग्री 

  • हाइड्रोजन पेरॉक्साइड
  • पानी
  • ब्रश

ऐसे करें साफ

पीली पड़ी बाल्टी व मग की सफाई के लिए सबसे पहले हाइड्रोजन पेरॉक्साइड को थोड़े से पानी में मिला लें. जिसके ब्रश की मदद से बाल्टी को साफ कर लें. ब्रश से बाल्टी को अच्छे से रगड़ें  और उसे पानी से साफ कर लें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर 

Url Title
Cleaning Tips bathroom cleaning tips know best way to clean dirty bucket and mug
Short Title
घर में इस्तेमाल होने वाली गंदी बाल्टी को इन उपायों से करें साफ
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bathroom Cleaning Tips
Caption

घर में इस्तेमाल होने वाली गंदी बाल्टी को इन उपायों से करें साफ 

Date updated
Date published
Home Title

Bathroom Cleaning Tips: बाथरूम की बाल्टी और मग हैं पीले, इस ट्रिक से फटाफट क्लीन होगा सब