Chocolate Day 2025: वैलेंटाइन वीक चल रहा है. इस हफ्ते में कई सारे दिन आते हैं इन मौकों पर आप अपने पार्टनर को खुश कर सकते हैं. वैलेंटाइन वीक (Valentine's Week 2025) के तीसरे दिन 9 फरवरी को चॉकलेट डे (Chocolate Day Wishes) मनाया जाता है. इस दिन लवर्स एक-दूसरे को चॉकलेट देकर रिश्तों में नयापन और मिठास बढ़ाते हैं. आप चॉकलेट डे के मौके पर अपने पार्टनर को यहां से बधाई संदेश (Chocolate Day 2025 Messages) भेज विश कर सकते हैं.
चॉकलेट डे पर यहां से भेजें विशेज (Chocolate Day 2025 Wishes in Hindi)
कीजिए वादा कि रिश्ता ये निभाएंगे,
खुशी हो या गम आप साथ नजर आएंगे,
दिन आज खास है,
चलो मुंह मीठा करें
चॉकलेट के साथ जिंदगी की नई शुरुआत करें
Happy Chocolate Day 2025
चॉकलेट डे पर ये दुआ है मेरी,
हर खुशी मिले तुझको प्यारी,
तेरी जिंदगी हो मिठास भरी,
जैसे चॉकलेट से भरी कटोरी
Happy Chocolate Day 2025
भगवान बुरी नजर से बचाए,
चॉकलेट से मीठे मेरे दोस्त को
चींटियां ही ना खा जाएं
Happy Chocolate Day 2025
फाइव स्टार की तरह दिखते हो,
मंच की तरह शरमाते हो,
कैडबरी की तरह जब तुम मुस्कुराते हो,
किट कैट की कसम,
तुम बहुत सुंदर नजर आते हो
Happy Chocolate Day 2025
दिल हमारा चॉकलेट की तरह नाजुक है
तुम उसमें ड्राई फ्रूट का तड़का,
लाइफ होगी फ्रूट्स एंड नट्स जैसी
अगर मिल जाए चाहने वाला तुम सा
Happy Chocolate Day 2025
सनम तेरा ये मीठा सा प्यार लाया है,
मेरी जिंदगी में मिठास की बहार,
चॉकलेट डे पर करते हैं प्यार का इजहार
Happy Chocolate Day 2025
प्यार की मिठास हो चॉकलेट बस पास,
फिर हम मनाये ये दिन तुम्हारे साथ खास
Happy Chocolate Day 2025
लगता है जैसे कोई खूबसूरत शाम है,
देखा तो पाया आपकी हंसी का खुमार है,
जो आज के दिन चॉकलेट की तरह,
हवाओं में भी घुली प्यार की मिठास है
Happy Chocolate Day 2025
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Chocolate Day 2025
चॉकलेट डे पर इन मैसेज को भेज करें पार्टनर को विश, रिश्तों में घुल जाएगी मिठास