डीएनए हिंदी: मुख्तार अंसारी की बहू को गिरफ्तार कर सुर्खियों में आई वृंदा शुक्ला की चर्चा हर तरफ हो रही है. हर कोई अंसारी के बेटे की बहू के खिलाफ इतना कड़ा एक्शन लेने वाली अफसर की हिम्मत को दाद रहे हैं. वहीं लोग वृंदा शुक्ला के बारें में जानना चाहते हैं. सोशल मीडिया से लेकर इंटरनेट पर उनकी खूब बात चल रही है. ऐसे में हम बता दें वृंदा शुक्ला 2014 बैच की आईपीएस अफसर हैं. वह विदेश से पढ़ाई कर वापस लौटी और अफसर बनने के बाद शादी की. इतना ही नहीं यह अपनी पति की सीनियर अफसर भी रह चुकी हैं. वृंदा शुक्ला (IPS Vrinda Shukla) इस समय चित्रकूट जिले की एसपी हैं.
सादे कपड़ों में जाकर जेल में मारा छापा
दरअसल आईपीएस और चित्रकूट की एसपी वृंदा शुक्ला (SP Vrinda Shukla) को पिछले कुछ समय से जेल में अनाधिकृत गतिविधियां चलने की शिकायत मिल रही थी. इन्हीं को देखने के लिए पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला सादे कपड़े और प्राइवेट गाड़ी से जिलाधिकारी के साथ जिला जेल के निरीक्षण पर जा पहुंची. यहां उन्होंने बैंरकों की तलाशी शुरू कर दी. इस दौरान मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास अंसारी अपनी बैरक से गायब मिला. अफसर से कारागार के कर्मचारियों से पूछताछ की तो पता चला कि वह पत्नी से प्राइवेट मुलाकात के लिए गया है. यहां उन्होंने अब्बास की पत्नी को बिना किसी अनुमति के मुलाकात करते हुए दबोच लिया. इस मामले में उन्होंने इस पूरे खेल में शामिल जेल कर्मियों पर भी कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं.
जिले में एसपी के रूप में पहली पोस्टिंग
वृंदा शुक्ला दिखने में जितनी सुंदर और सादा है. उनका स्वभाव भी उतना ही नर्म है. आईपीएस वृंदा शुक्ला की चित्रकूट में बतौर एसपी पहली पोस्टिंग है. हालांकि इससे पहले वह प्रदेश की राजधानी से लेकर हाईटेक जिले गौतमबुद्ध नगर में तैनात रही है. इस समय वह चित्रकूट की एसपी है.
अमेरिका में पढ़ाई करने वाली 2014 बैच की IPS अफसर हैं वृंदा शुक्ला
मूलरूप से हरियाणा के अंबाला में कार्मल कॉन्वेंट से दसवीं तक की पढ़ाई पूरी करने के बाद वृंदा शुक्ला हायर एजुकेशन के लिए महिंद्रा यूनाइटेड वर्ल्ड कॉलेज ऑफ इंडिया पुणे पहुंच गई. यहां से वह अमेरिका पहुंची. यहीं पर उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की और दूसरे ही प्रयास में 2014 में आईपीएस अफसर बनी. उन्हें नगालैंड कैंडर मिला.
पति से भी अपने अंडर करा चुकी हैं काम
आईपीएस वृंदा शुक्ला के पति अंकुर अग्रवाल भी आईपीएस अफसर हैं. वह इस समय चंदौली जिले के कप्तान है. 2016 बैच के आईपीएस अंकुर अग्रवाल (IPS Ankur Agarwal) बिहार कैंडर के अफसर हैं. साथ ही पत्नी से जूनियर है. दोनों अधिकारी डेपुटेशन पर यूपी कैंडर में आ गए. यहां यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले में दोनों पति पत्नी की पोस्टिंग रही. यहां वृंदा शुक्ला अपने पति की सीनियर अफसर थीं.
दोनों की प्रेम कहानी भी है अनोखी
बेहद सरल स्वभाव वृंदा शुक्ला ने अपने स्कूल में साथ पढ़ने वाले आईपीएस अंकुर अग्रवाल से शादी की है. दोनों ने पहले अंबाला में पढ़ाई की. इसके बाद पुणे में हायर एजुकेशन के लिए पहुंच गए. यहां अमेरिका में एक बार फिर वृंदा शुक्ला और अंकुर अग्रवाल की मुलाकात हुई. यहां अंकुर अग्रवाल इंजीनियरिंग कर नौकरी कर रहे थे. वृंदा शुक्ला यहां पढ़ाई कर रही थी. इसी दौरान उन्होंने यूपीएससी की तैयारी की और वृंदा शुक्ला 2014 में दूसरे प्रयास में यूपीएससी पास कर आईपीएस अफसर बन गई. वहीं अंकुर अग्रवाल ने 2016 में पहले ही प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास कर आईपीएस अफसर चुने गए.
IPS अफसर बनने के बाद की दोनों ने शादी
वृंदा शुक्ला और अंकुर अग्रवाल में दोस्ती और प्यार तो पुराना था, लेकिन उन्होंने शादी आईपीएस अफसर बनने के बाद ही की. दोनों 9 फरवरी 2019 को शादी के पवित्र बंध गए थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मुख्तार अंसारी की बहू को जेल से पकड़ा, पति से भी अपने अंडर करा चुकी हैं काम, जानें कौन हैं IPS Vrinda Shukla