Tips for Traveling on a Budget: सभी लोगों को घूमने-फिरने का शौक होता है लेकिन घूमने में बहुत खर्चा होता है ऐसे में लोग ट्रेवल नहीं कर पाते हैं. अगर आप अपने घूमने के महंगे शौक को सस्ते में पूरा करना चाहते हैं तो यहां बताए टिप्स को फॉलो कर सकते हैं. इन ट्रेवल हैक्स (Budget Travel Tips) से आप अपना काफी पैसा बचा सकते हैं. इन तरीकों से कम खर्च में शानदार ट्रिप प्लान कर सकते हैं. आइये आपको बजट ट्रिप प्लान करने के बारे में बताते हैं. आप ऐसा कर फिजूलखर्ची (Money Saving Tips) से बच सकते हैं.
सस्ते में घूमने के लिए अपनाएं ये टिप्स (Budget Travel Hacks)
घूमने के लिए चुनें ऑफ सीजन
किसी भी जगह पर अगर आप सीजन के समय पर जाते हैं तो वहां पर हर चीज महंगी होती है. इसलिए ट्रैवलिंग के लिए ऑफ सीजन चुनना चाहिए. इस समय आपको टिकट भी सस्ती मिलती है. इससे ट्रैवलिंग सस्ती हो जाती है.
पहले ही करा लें बुकिंग
आपको घूमने जाने से पहले ही टिकट और रूम बुक करा लेने चाहिए. पहले बुकिंग करने से आपका काफी खर्च बढ़ सकता है. इसके साथ ही कुछ भी खरीदने से पहले सोच-विचार करें. इस तरह आप फिजूलखर्चे से बच सकते हैं.
डायबिटीज मरीजों का सच्चा दोस्त है कच्चा प्याज, मिलते हैं और भी कई फायदे
लोकल ट्रांसपोर्ट से ट्रेवल
टैक्सी और कैब करके ट्रेवल करने से अच्छा है कि, लोकल ट्रांसपोर्ट से यात्रा करें. आप थोड़ी दूरी के लिए पैदल ही घूमने के लिए निकल सकते हैं. इससे आपका बहुत पैसा बच जाएगा. आप लोकल लोगों से पूछकर आसपास घूम सकते हैं.
होस्टल या डोरमेट्री
महंगे होटल में रूकने से बेहतर है कि आप होस्टल या डोरमेट्री में रहें. होस्टल या डोरमेट्री में कम खर्च होता है. इन जगहों पर बेड के हिसाब से रेट होता है. यह आपको होटल के मुकाबले सस्ता पडे़गा.
लोकल फूड्स और सस्ता खाना
महंगे रेस्टोरेंट में खाना खाने की बजाय आपको लोकल फूड्स को खाना चाहिए. इसमें आपको अच्छा स्वाद भी मिलेगा और यह सस्ता भी होता है. आप चाहे तो किचन वाला होस्टल बुक कर खुद खाना बनाकर खा सकते हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Budget Travel Tips
कम खर्चा और फुल मजा, ऐसे प्लान करें कम बजट में शानदार ट्रिप, जानें स्मार्ट ट्रैवल टिप्स