डीएनए हिंदी: शादी का मौसम शुरू हो चुका है. ऐसे में विवाह में जाने वाले लोग भी दुल्हन और दूल्हे की तरह ही चेहरे को चमकदार बनाने के लिए खास ध्यान रखते है. अगर आप भी शादी के सीजन में चेहरे पर चमक लाना चाहते हैं तो कैमिकल युक्त ब्यूटी प्रॉडक्ट्स की जगह देसी उबटन ट्राई कर सकते हैं. इन्हें घर में तैयार करने से लेकर लगाना भी आसान है. इसके एक से दो बार के इस्तेमाल पर ही स्किन चमक उठेगी. इनका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होगा. य​ह उबटन आपकी स्किन को हेल्दी बनाएं रखेगा. आइए जानते हैं इसे बनाने से लेकर जरूरी सामग्री और लगाने का तरीका...

घर में ही मिल जाएगा सामान

देसी उबटन के लिए जरूरी ज्यादा सामग्री के लिए आपको घर से बाहर जानें कि जरूरत नहीं पड़ेगी. यह आपको आसानी से घर पर ही मिल जाएगी. इसके लिए नीम का पाउडर, मुल्तानी मिट्टी, चंदन पाउडर, दही, गुलाब जल, हल्दी पाउडर, गुलाब पाउडर और अंत में गुलाब जल शामिल कर लें. यह सभी नीचें चेहरे पर निखार लाने में मदद करेंगी. 

ऐसे तैयार करें देसी फेस पैक

बिना किसी साइड इफेक्ट नेचुरली देसी फेस पैक से गजब का निखार पाने के लिए इस पैक को तैयार कर लें. इसके लिए सभी पाउडर में से एक एक चम्मच लें. वहीं दो चुटकी हल्दी मिला लें. सभी पाउडर को ​अच्छे से मिक्स करने के बाद इसमें थोड़ा सा गुलाब जल मिला लें. अब इसे अच्छे से पतला कर लें. आपका उबटन तैयार हो चुका है. 

ऐसे लगाएं नेचुरली उबटन

नेचुरली फेस पैक यानी उबटन को लगाने से पहले चेहरे को अच्छे से धो लें. इसके बाद इस उबटन को हाथ से धीरे धीरे मास्क के रूप में लगाएं. अब इसे 15 से 20 मिनट तक छोड़ दें. इसके बाद साफ पानी से चेहरे को वॉश कर लें. कुछ दिनों तक इस उबटन को लगाने से आपके चेहरे पर दिखने वाले दाग धब्बे गायब हो जाएंगे. चेहरा ग्लो करने लगेगा. स्किन भी चमक उठेगी.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
bridal ubtan and face mask for glowing skin prepare natural face mask on home and try get glowing face
Short Title
शादी से पहले घर पर तैयार कर लें ये देसी फेस मास्क, लगाते ही चमक उठेगा चेहरा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bridal Ubtan Naturally Face Mask
Date updated
Date published
Home Title

शादी से पहले घर पर तैयार कर लें ये देसी फेस मास्क, लगाते ही चमक उठेगा चेहरा

Word Count
378