डीएनए हिंदीः बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान पन्ना की कनिष्ठा उंगली में आपने देखा होगा हरे रंग के स्टोन वाली अंगूठी. सोने में जड़ी ये अंगूठी बहुत ही महंगा रत्न पन्ना है और इसे पहनने के कई फायदे होते हैं. ये बुध ग्रह का रत्न माना गया है.
तो चलिए आपको आज पन्ना पहनने के उन फायदो के बारे में बताएं जो सोई किस्मत से लेकर खराब हेल्थ तक को सुधार देते हैं. पन्ना नवरत्नों में से एक है. यह रत्न नवग्रह में बुध का प्रतिनिधित्व करता है. बुध संचार, बुद्धि और वाणी का ग्रह है. यदि जन्म कुंडली में बुध मजबूत हो तो व्यापार, संचार कौशल, बुद्धि और पढ़ाई में अच्छे परिणाम प्राप्त हो सकते हैं. पन्ना रखने से पारस्परिक कौशल में सुधार होता है और आत्मविश्वास बढ़ता है.
पन्ना पहनने के फायदे जान लें
1-अगर सांस की समस्या है और तंत्रिका तंत्र कमजोर है तो उनके लिए पन्ना का सेवन बहुत फायदेमंद हो सकता है.
2-किसी भी प्रकार के नशे के आदी लोग पन्ना धारण करने से नशे की गिरफ्त से बाहर आ सकते हैं.
3-इच्छानुसार पन्ना धारण करने से हो सकती है गंभीर बीमारी, जानें पन्ना धारण करने का सही तरीका
4-पन्ना पहनने से दांपत्य जीवन भी सुखमय रहता है. पति-पत्नी के बीच गलतफहमियां दूर होती हैं.
5-पन्ना धारण करने से धन की वृद्धि होती है और संतान शुभ होती है.
6-पन्ना पहनने से मन कनेक्शन की शक्ति बढ़ जाती है.
7-विद्यार्थियों के लिए भी पन्ना अत्यंत लाभकारी है. ज्योतिषी अक्सर प्रमुख परीक्षाओं में बैठने से पहले पन्ना धारण करने की सलाह देते हैं.
8-पन्ना किसी भी प्रकार के दुःख और भावनात्मक दर्द को ठीक करने में मदद करता है. पन्ना हमारे दिमाग को मजबूत बनाने में मदद करता है. पुराने दुखों को भूलने में भी पन्ना उपयोगी है.
9-जिन लोगों का जन्म के समय बुध ग्रह ख़राब होता है उन्हें पन्ना पहनने की सलाह दी जाती है.
10- पन्ना रखने से करियर के प्रति फोकस बढ़ता है. जिन लोगों को जीवन में आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ता है, उनके लिए पन्ना लाभकारी होता है.
11-शिक्षक, वास्तुविद, डॉक्टर, व्यापारी पन्ना रखें तो लाभ मिलेगा.
12-जिन लोगों को आंखों की समस्या है उन्हें भी यह हरा रत्न पहनने से लाभ होगा.
नोटः इसकी कीमत पत्थर के कट और कैरेट पर निर्भर करती है. पन्ना पहनने से पहले हमेशा किसी ज्योतिषी से सलाह जरूर लें.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख पहनते हैं पन्ना, जान लें इस हरे रत्न के 12 फायदे