डीएनए हिंदीः भारत में घूमने की कई ऐसी जगहें हैं जहां का नजारा आपने एक बार देख लिया तो आप इन जगहों पर बार-बार जाना चाहेंगे. आज हम आपको एक ऐसी ही खूबसूरत जगह हम्पी (Hampi) के बारे में बताने वाले हैं. हम्पी वास्तव में ही बहुत ही खूबसूरत और प्रसिद्ध है. हम्पी (Akshay Kumar Favorite Place Hampi) को यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल के रूप में भी माना जाता है.
यह क्षेत्र विजयनगर साम्राज्य की गौरवशाली विरासत (Akshay Kumar Favorite Place) के लिए प्रसिद्ध है. यहां पर मंदिर, स्मारक और खंडहर आकर्षण का केंद्र हैं. बता दें कि, यह जगह फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार को भी बहुत पसंद (Akshay Kumar Favorite Place) हैं. वह यहां एक फिल्म की शूटिंग के लिए आए थे जिसके बाद अक्षय कुमार को भी यह जगह खूब पसंद है.
हम्पी, आंध्र प्रदेश (Hampi, Andhra Pradesh)
हम्पी आंध्र प्रदेश के जिले की सीमा पर स्थित है. यहां पर अक्षय कुमार की फिल्म राउडी राठौर 2012 की शूटिंग हुई थी. जब अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए वह इस जगह पर आए थे तभी यहां की खूबसूरती ने उनका मन मोह लिया था. हम्पी बहुत ही खूबसूरत जगहों में से एक है हम्पी में आप भी यहां की आर्किटेक्ट और विरासत को देखकर प्रभावित होंगे.
हम्पी है कलाकारी का नमूना
यहां पर कई सारे मंदिर मौजूद हैं. हम्पी में प्राचीन मंदिरों में आप खूब होकर घूम सकते हैं. यहां के ऐतिहासिक मंदिरों में वीरूपाक्ष मंदिर, प्रसन्न वीरूपाक्ष मंदिर, हेमकुट पहाड़ी मंदिर. विजय विट्ठल मंदिर, यंत्रोद्धारक हनुमान मंदिर आदि प्रसिद्ध है. मंदिरों के साथ ही यहां हेमकुट की पहाड़ी का नजारा भी बेहद खूबसूरत है. सूर्योदय और सूर्यास्त के समय यहां का नजारा देखने लायक होता है. हम्पी में मतंगा हिल, हम्पी बाजार और आर्केयोलॉजिकल म्यूजियम भी बहुत अच्छा है.
इस तरह पहुंचे हम्पी
भारत में कई सारे प्राचीन शहरों में से प्रसिद्ध हम्मी जाने के लिए आप सड़क मार्ग, प्लेन और ट्रेन का इस्तेमाल कर सकते हैं. आंध्र प्रदेश में स्थित हम्पी के पास का रेलवे स्टेशन होसपेट है. जहां से हम्पी करीब 13 किलोमीटर दूर है. आप बंगलौर, मुंबई, पुणे आदि जगहों पर बसों से पहुंचकर यहां से हम्पी बस से जा सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
हम्पी में हुई थी अक्षय कुमार की इस फिल्म की शूटिंग, यहां के नजारों के आप भी हो जाएंगे दीवाने