डीएनए हिंदी: (Aloe Vera Remedy For Black Neck) हम अपनी स्किन को चमकाने के लिए तमाम ब्यूटी प्रॉडक्ट्स और देसी नुस्खों का इस्तेमाल करते हैं. वहीं कुछ लोगों का चेहरा तो चमकता रहता है, लेकिन वह अपनी गर्दन पर जमा कालेपन से परेशान रहते हैं. इसके लिए महंगे महंगे ब्यूटी प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल भी करते हैं, लेकिन इसके बाद भी असर नहीं दिखता. ऐसे में एक देसी उपाय आपकी इस समस्या को खत्म कर देगा. इस एक उपाय से गर्दन पर जमा कालापन मिनटों में साफ हो जाएगा. गर्दन की टेनिंग भी साफ हो जाएगी.
इसके लिए घर में लगा एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें कुछ घरेलू चीजों मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें. इसके बाद इसे आराम से गर्दन पर लगाएं. इसे गर्दन बिल्कुल साफ हो जाएगी. आइए जानते हैं इस देसी नुस्खे को बनाने से लेकर गर्दन पर लगाने के तरीके और इसे मिलने वाले फायदे...
Spices For Bad Cholesterol: बैड कोलेस्ट्रॉल को नसों से बाहर कर देंगे ये 5 मसाले, जानें इसके इस्तेमाल करने का सही तरीका
एलोवेरा का देसी उपाय
गर्दन पर जमा कालेपन को साफ करने के लिए दर्जनों गुणों से भरपूर एलोवेरा बेहद कारगर साबित हो सकता है. इसमें मौजदू एंटीऑक्सीडेंट स्किन पर पिंग्मेंटेंशन को खत्म कर देते हैं. स्किन को डैमेज करने वाले एंजाइम्स को रोकते हैं. स्किन को हल्का करते हैं. ये स्किन को हाइड्रेटेड रखते हैं. सिर्फ एलोवेरा लगाने से भी गर्दन या स्किन के किसी भी हिस्से में जमा कालेपन को दूर किया जा सकता है.
दूर हो जाएगा कालापन
गर्दन पर जमा कालेपन को दूर करने के लिए एलोवेरा की एक ताजी पत्ती को काटकर उसमें से जेल निकाल लें. अब इसमें थोड़ी सी हल्दी, चीनी, कॉफी पाउडर और नींबू का रस डाल लें. इन सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें. यह पेस्ट बनकर तैयार हो गया है. इसे धीरे धीरे गर्दन के काले हिस्सों पर लगाकर छोड़ दें. अब 15 मिनट बाद जेल को ठंडे पानी से धो लें. नियमित रूप से हफ्ते में कम से कम 3 बार यह देसी उपाय करने से गर्दन पर जमा कालापन जड़ से गायब हो जाएगा.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
गर्दन पर जम गया है कालापन तो अपनाएं ये एक देसी आसान उपाय, मिनटों में हो जाएगी साफ