डीएनए हिंदी: कुछ सालों पहले तक उम्र का अंदाजा बालों से लगाया जाता था. काले बाल वाले युवा और सफेद बाल वालों की उम्र लगभग 50 के पार होती थी, लेकिन अब बदलते लाइफस्टाइल और खानपान ने सब बदलकर रख दिया है. अब 20 से 25 साल की उम्र में ही बाल सफेद (White Hair Problem) होने से झड़ने की समस्या शुरू हो जाती है. इतनी कम उम्र में बाल सफेद होने पर तनाव और टेंशन होना भी लाजमी है. इस बचने के लिए कुछ युवा बालों में कलर और डाई का इस्तेमाल शुरू कर देते हैं, लेकिन नेगेटिव असर बालों से लेकर आंखों पर पड़ता है. डाई करने से बाल डैमेज (Hair Damage) और रुखे हो जाते हैं तो आंखों कमजोर हो जाती है. ऐसे में कुछ उपाय हैं, जिनका इस्तेमाल कर आप सफेद बालों को फिर से काला कर सकते हैं. इनका बालों से लेकर सेहत पर कोई खराब असर भी नहीं पड़ेगा. आइए जानते हैं उपाय...
यह काला फल सफेद बालों को भी कर देता है काला
ब्लैंक करेंट कैक और आइसक्रीम जरूर खाई होगी. यह स्वाद में जितनी अच्छी होती है. ब्लैंड करेंट सीड (Black Currant Seeds) उनता ही फायदेमंद होता है. ब्लैक करेंट के बीज कई पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं. इसके बीजों से निकला तेल बालों पर लगाने से सफेद बाल भी काले हो जाते हैं.
Good Sleep: नींद न आने से हैं परेशान तो कान के पीछे का दबाएं ये पॉइंट, मिनटों में सो जाएंगे आप
ब्लैक करंट सीड ऑयल को ऐसे करें ट्राई
ब्लैक करंट फल (Black Currant Fruit) दिखने में जामुन जैसा होता है. इसकी पैदावार खासतौर पर यूरोप में होती है. इसका इस्तेमाल खाने से लेकर दवाईयों में किया जाता है.इस फल के बीजों से तेल निकाला जाता है. इसमें विटामिन ए, सी, जिंक और कई प्रोटीन तत्व मिलते हैं, जो बालों पोषण देते हैं.
डायबिटीज मरीजों के लिए रामबाण है ये एक नट्स, दूध के साथ उबालने पर कई गुणा बढ़ जाते हैं फायदे
बालों की इन समस्याओं को खत्म कर देता है ब्लैक करंट सीड ऑयल
ब्लैक करंट सीड ऑयल (Black Current Seeds Oil) बालों में लगाने से कई समस्याओं को दूर कर देता है. यह बालों को काला रखने में मदद करता है. इसके साथ ही इसकी स्कैल्प में मालिश करने से डैड्रफ की समस्या खत्म हो जाती है. इसमें मिलने वाले एंटीऑक्सीडेंट रूसी को मिटा देते हैं. इसके साथ ही यह तेल झड़ते बालों को रोकने के साथ ही उनकी ग्रोथ को तेज करता है. नियमित रूप से ब्लैक करंट सीड ऑयल की मसाज करने से बाल लंबे हो जाते हैं. यह बालों के रुखेपन को दूर करने भी बेहर फायदेमंद है.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
White Hair Remedy: काले बालों को लिए इस बीज के तेल को लगाना कर दें शुरू, देखते ही देखते सफेद बाल हो जाएंगे नेचुरली Black