डीएनए हिंदी: खराब लाइफ़स्टाइल और खानपान में गड़बड़ी डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारियों का कारण बनता है. भारत समेत दुनियभर में डायबिटीज मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ (Black Coffee For Diabetes) रही है. यह एक ऐसी बीमारी है, जिसे जड़ से खत्म नहीं किया जा सकता है. इसे केवल खानपान और लाइफ़स्टाइल में सुधार कर कंट्रोल में रखा जा सकता है. बता दें खाने पीने की कुछ चीजों को अगर आप अपनी डाइट में शामिल कर लेंगे तो आपका ब्लड शुगर कंट्रोल में रहेगा. इसके अलावा डायबिटीज़ मरीजों के लिए ब्लैक कॉफी भी काफी फायदेमंद होता है. लेकिन, इसका मतलब ये नहीं की दिन भर आप कई कप ब्लैक कॉफी पी जाएं. सीमित मात्रा में (Health Benefits Of Black Coffee) इसका सेवन डायबिटीज़ को कंट्रोल रखने में आपकी मदद करेगा. इतना ही नहीं, इससे डायबिटीज़ से होने वाली कई और समस्याएं भी दूर रहेंगी. आइए जानते हैं डायबिटीज़ के मरीजों के लिए ब्लैक कॉफी कितना फायदेमंद है.
हार्ट हेल्थ को बनाए बेहतर (Black Coffee For Heart Health In Diabetes)
डायबिटीज के मरीजों को अक्सर हार्ट से जुड़ी बीमारियों का सामना करना पड़ता है. इससे हार्ट अटैक का भी जोखिम बढ़ता है. ऐसे में आपके हार्ट को हेल्दी बनाए रखने में ब्लैक कॉफी रामबाण दवा का काम करती है. दरअसल कॉफी में कई ऐसे बायोलॉजिकल एक्टिव कंपाउंड पाए जाते हैं, जो हार्ट से जुड़ी बीमारियों के जोखिम को कम करने में मदद करते हैं. इसलिए आपको रोजाना सीमित मात्रा में ब्लैक कॉफी का सेवन करना चाहिए. इससे पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
मेटाबॉलिज्म बढ़ाने में मददगार (Black Coffee Boost Metabolism In Diabetes)
इसके अलावा डायबिटीज के मरीजों में इंसुलिन लेवल कम होने के कारण लोगों का मेटाबॉलिज्म भी कम हो जाता है. ऐसे में ब्लैक कॉफी आपके लिए फायदेमंद होगी. बता दें कि ब्लैक कॉफी में मौजूद कैफीन मेटाबॉलिक एक्टिविटी को बढ़ाता है और इससे मेटाबॉलिज्म से जुड़ी समस्याएं कम होने लगती हैं.
वजन बढ़ने से रोक (Black Coffee For Weight Loss In Diabetes)
डायबिटीज के मरीजों के लिए सबसे जरूरी है कि वो अपना वजन कंट्रोल में रखें. क्योंकि ऐसी स्थिति में वजन तेजी से बढ़ता है और इस वजह से कई और गंभीर बीमारियां घेर लेती हैं. इससे आप हार्ट अटैक जैसी जानलेवा बीमारी को चपेट में आ सकते हैं. ब्लैक कॉफी आपकी इस समस्या को भी दूर रखेगा. रोजाना ब्लैक कॉफी पीने से वजन नहीं बढता है और इससे जुड़ी जटिलताएं पैदा नहीं हो पाती हैं.
मेंटल हेल्थ में सुधार (Black Coffee Good For Mental Health In Diabetes)
डायबिटीज के मरीजों में आमतौर पर मेंटल हेल्थ या मूड से जुड़ी समस्याएं देखने को मिलती हैं. लेकिन, इन समस्याओं को दूर करने के लिए रोजाना एक कप ब्लैक कॉफी का सेवन किया जा सकता है. इसके अलावा अच्छी मेंटल हेल्थ और अच्छे मूड के लिए भी ब्लैक कॉफी का सेवन किया जा सकता है.
शरीर को एनर्जी देता है (Black Coffee Boost Energy In Diabetes)
इतना ही नहीं डायबिटीज के मरीजों को अक्सर एनर्जी की कमी महसूस होती है और ब्लैक ऐसे में आपके लिए कॉफी अच्छा विकल्प हो सकता है. बता दें कि कॉफी एक तरह का स्टीमुलेंट होता है, जो मस्तिष्क और नर्वस सिस्टम में एक्टिविटी को बढ़ाने में मदद करता है. इससे आपके शरीर को तुरंत एनर्जी मिलेगी.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ब्लड शुगर ही नहीं, डायबिटीज से होने वाली इन 5 बीमारियों पर लगाम लगाती है ब्लैक कॉफी