डीएनए हिंदीः Sardar Vallabhbhai Patel Quotes: आधुनिक भारत के निर्माता सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाती है. भारत रत्न, लौह पुरुष, राष्ट्रीय एकीकरण के शिल्पकार से अलंकृत सरदार पटेल की जयंती पर देश भर में रन फॉर यूनिटी का आयोजन हो रहा है. तो चलिए सरदार बल्लभ भाई पटेल की जन्मदिन पर चलिए उनके विचारों को दोस्तों व करीबियों के बीच शेयर करें. 

लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर आज उनके अनमोल विचार

Sardar Vallabhbhai Patel Quotes: सरदार पटेल के अनमोल विचार-

"अधिकार मनुष्य को तब तक अंधा बनाये रखेंगे, जब तक मनुष्य उस अधिकार को प्राप्त करने हेतु मूल्य न चुका दे."
 "आपको अपना अपमान सहने की कला आनी चाहिए."

 मेरी एक ही इच्छा है कि भारत एक अच्छा उत्पादक हो और इस देश में कोई अन्न के लिए आंसू बहाता हुआ भूखा ना रहे.
 जब जनता एक हो जाती है, तब उसके सामने क्रूर से क्रूर शासन भी नहीं टिक सकता. अतः जात-पांत के ऊंच-नीच के भेदभाव को भुलाकर सब एक हो जाइए.

सरदार पटेल के अनमोल विचार
"मनुष्य को ठंडा रहना चाहिए, क्रोध नहीं करना चाहिए. लोहा भले ही गर्म हो जाए, हथौड़े को तो ठंडा ही रहना चाहिए अन्यथा वह स्वयं अपना हत्था जला डालेगा. कोई भी राज्य प्रजा पर कितना ही गर्म क्यों न हो जाये, अंत में तो उसे ठंडा होना ही पड़ेगा."


 "आपकी अच्छाई आपके मार्ग में बाधक है, इसलिए अपनी आंखों को क्रोध से लाल होने दीजिये, और अन्याय का सामना मजबूत हाथों से कीजिए."

 
संस्कृति समझ-बूझकर शांति पर रची गयी है. मरना होगा तो वे अपने पापों से मरेंगे. जो काम प्रेम, शांति से होता है, वह वैर-भाव से नहीं होता.

सरदार पटेल के अनमोल विचार

"इस मिट्टी में कुछ अनूठा है, जो कई बाधाओं के बावजूद हमेशा महान आत्माओं का निवास रहा है."


"आज हमें ऊंच-नीच, अमीर-गरीब, जाति-पंथ के भेदभावों को समाप्त कर देना चाहिए."


 "शक्ति के अभाव में विश्वास व्यर्थ है. विश्वास और शक्ति, दोनों किसी महान काम को करने के लिए आवश्यक हैं."

Url Title
birth anniversary of Iron Man Sardar Vallabhbhai Patel share these precious thoughts whatsapp quotes messages
Short Title
लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के ये अनमोल विचार दोस्तों व करीबियों को करें शेयर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sardar Vallabhbhai Patel Quotes: सरदार पटेल के अनमोल विचार
Caption

Sardar Vallabhbhai Patel Quotes: सरदार पटेल के अनमोल विचार

Date updated
Date published
Home Title

लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर आज उनके अनमोल विचार दोस्तों व करीबियों को करें शेयर