होली आते-आते ठंड खत्म हो जाती है, ऐसे में अब समय आ गया है कि आप अपने ऊनी कपड़ों (Winter Clothes Packing) को पैक करके रख दें. बता दें कि ऊनी कपड़ों को ठीक से रखने की जरूरत होती है. क्योंकि ऐसे कपड़े काफी नाज़ुक होते हैं और अगर आप उन्हें ठीक से स्टोर नहीं करते हैं, तो ये खराब हो सकते हैं. बता दें कि ऊनी कपड़ों को स्टोर करने के कुछ तरीके होते हैं, ऐसे में अगर आप उन्हें ठीक से धोकर स्टोर करते हैं तो ये लंबा टिकेंगे और खराब नहीं होंंगे. 

इसके अलावा ठंड के कपड़ों को अगर आप सही तरीके (Winter Clothes Packing Tips) से धोकर स्टोर करेंगे, तो आपको आने वाले साल में सर्दियों के दौरान परेशान नहीं होना पड़ेगा. ऐसे में आइए जानते हैं ऐसे कुछ आसान टिप्स के बारे में, जिनकी मदद से सही तरीके से ऊनी कपड़ों को धोकर, इन्हें स्टोर करके रखा जा सकता है.... 

साफ करें
कुछ कपड़ों को रोजाना धोया नहीं जाता है. इसलिए इन्हें पैक करने से पहले इसपर जमी धूल-मिट्टी और गंदगी को हटाना बहुत जरूरी होता है. ऐसे में सही से साफ करें और जो कपड़े घर पर धोए जा सकते हैं, उन्हे धोकर रखें, अच्छे से सुखाएं और उसपर ब्रश भी करें और जिन कपड़ों को आप ब्रश से साफ नहीं कर सकते हैं, उन्हें ऐसे ही झाड़ कर पैक करें.

सही से करें फोल्ड
इन कपड़ों को अगर सही से फोल्ड न किया जाए, तो इससे उनमें सिलवटें आ जाती है और इससे कपड़े खराब हो सकते हैं. इसके अलावा वूलन कोट या जैकेट ये सब भारी होते हैं. इसलिए अगर आप कपड़ों को सही से फोल्ड नहीं करेंगे तो पैकिंग करने और संभालने में परेशानी होगी.

नेफ्थलीन बॉल्स को ऐसे रखें 
कपड़ों के बीच नेफ्थलीन बॉल्स रखना गलत तरीका है, इसे संदूक के चारों कोनों में 1-1 नेफ्थलीन बॉल्स रख सकते हैं. क्योंकि इसके ज्यादा इस्तेमाल से कपड़ों में गंदी महक आ सकती हैं. इसके अलावा आप नेफ्थलीन बॉल्स को पतले कॉटन के कपड़े में बांधकर भी रख सकते हैं. या फिर नीम पत्तियां, नीम का तेल और लेवेंडर ऑयल की कुछ बूंदे जैसे विकल्प भी कॉटन पैड में डालकर संदूक में रख जा सकता है. 

पेपर में करें पैक
आमतौर पर लोग इन कपड़ों को सीधा प्लास्टिक बैग्स में रख देते हैं, पर इससे कपड़े खराब हो सकेत हैं. सर्दियों के कपड़ों को रखते समय पहले इन्हें अखबार में रखें और फिर किसी प्लास्टिक बैग के अंदर डालें. आप अगर एक साथ कपड़े रख रहे हैं तो उसके बीच में पेपर जरूर लगाएं, ताकि कपड़ों के अंदर नमी, सीलन या फिर फंगस न आए. 

इस बात का भी रखें ध्यान
इस बात का ध्यान रखें कि अपने ऊनी कपड़ों को स्टोर करते समय, ठंडी और सूखी जगह चुनें, क्योंकि ऊन पर पतंगे और कीड़े लगने का खतरा भी रहता है, इसलिए उन्हें एयरटाइट या गारमेंट बैग में स्टोर करके रखें.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
best ways to store your wools how to wash and store winter woollen clothes properly Thand ke kapde kaise rakhen
Short Title
ऊनी कपड़े पैक करने से पहले जान लें ये जरूरी बातें, नहीं होंगे खराब
Article Type
Language
Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Winter Clothes Packing
Caption

Winter Clothes Packing

Date updated
Date published
Home Title

Winter Clothes Packing: ऊनी कपड़े पैक करने से पहले जान लें ये जरूरी बातें, नहीं होंगे खराब

Word Count
500
Author Type
Author