Holi 2025: होली का पर्व इस साल 13 और 14 मार्च को मनाया जाएगा. होलिका दहन 13 मार्च को होगा और रंगो वाली होली 14 मार्च (Holi Date) को खेली जाएगी. होली में शामिल होने के लिए लोग अक्सर मथुरा-वृंदावन जाते हैं. यहां की होली बड़ी ही प्रसिद्ध होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि, मथुरा-वृंदावन के साथ ही कई जगहों (Places to Celebrate Holi) की होली काफी फेमस है. आप इस होली कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इन जगहों पर होली में शामिल होने के लिए जा सकते हैं. आप इन जगहों की अनूठी रीति-रिवाजों और परंपराओं के साथ होली का पर्व मना सकते हैं.

इन 5 जगहों की होली होती है खास (Best Places to Celebrate Holi)
नंदगांव-बरसाना की लट्ठमार होली

लट्ठमार होली भी काफी प्रसिद्ध है. नंदगांव और बरसाना में लट्ठमार होली मनाई जाती है. यहां पर होली के मौके पर महिलाएं पुरुषों को लट्ठ से मारती हैं और पुरुष खुद को बचाने की कोशिश करते हैं. यह परंपरा काफी पुरानी है.

बनारस की गंगा किनारे वाली होली

होली के लिए बनारस भी काफी प्रसिद्ध है. बनारस में गंगा किनारे की होली बहुत ही उत्साह के साथ मनाई जाती है. बनारस के काशी विश्वनाथ मंदिर में पारंपरिक होली मनाई जाती है.


Women's Day पर घर की बहन-बेटियों को दें ये खास गिफ्ट, खुशी से खिलखिला उठेगा चेहरा


मथुरा-वृंदावन की फूलों वाली होली

होली की बात हो तो मथुरा-वृंदावन का नाम जरूर आता है. मथुरा-वृंदावन की होली विश्व प्रसिद्ध है. वृंदावन और मथुरा के बांके बिहारी मंदिर और द्वारकाधीश मंदिर में होली मनाई जाती है.

जयपुर-उदयपुर की शाही होली

राजस्थान में जयपुर और उदयपुर इन जगहों की होली भी बहुत ही अच्छी होती है. राजस्थान में होली पर टूरिस्ट की खूब भीड़ देखने को मिलती है. परंपरागत ढंग से होलिका दहन किया जाता है और रंगोत्सव मनाया जाता है.

हिमाचल मनाली की बर्फीली होली

होली के लिए मनाली भी एक अच्छी जगह है. हिमाचल मनाली एक फेमस हिल स्टेशन है जो पर्यटकों के बीच खूब फेमस है. यहां पर होली के मौके पर उत्सव मनाया जाता है. मनाली में लोकल लोग और टूरिस्ट मिलकर खूबसूरत वादियों के बीच होली खेलते हैं. यहां का नजारा देखने लायक होता है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
best places temples and venues to celebrate holi in india 2025 from mathura to vrindavan
Short Title
देशभर में इन 5 जगहों पर खेली जाती है शानदार होली,ऐसे मनाया जाता है रंगों का पर्व
Article Type
Language
Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Holi 2025
Caption

Holi 2025

Date updated
Date published
Home Title

देशभर में इन 5 जगहों पर खेली जाती है शानदार होली, ऐसे मनाया जाता है रंगों का त्योहार

Word Count
385
Author Type
Author