डीएनए हिंदी: दिल्ली में वैसे तो कई जगहें हैं, जहां की खाने-पीने को चीज़ें वर्ल्ड फेमस हैं. ऐसे में खाने-पीने के शौकीन दूर-दूर से यहां लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाने आते हैं. इतना ही नहीं, यहां के स्ट्रीट फूड्स भी लोगों को खूब पसंद आते हैं. ऐसे में आज हम आपको ऐसी ही जगहों के बारे में बता रहे हैं, जहां पर बढ़िया टेस्टी स्ट्रीट फूड मिलता है. जी हां, इन जगहों के स्ट्रीट फूड्स को चखने के बाद आपका इसका स्वाद नहीं भूल (Famous Street Food In Delhi) पाएंगे. खाने के अलावा ये जगहें घूमने के लिहाज से भी बेस्ट हैं. ऐसे में आप इन खूबसूरत जगहों पर घूमते हुए यहां के लजीज स्ट्रीट फूड्स का लुत्फ उठा सकते हैं. आइए आज आपको बताते हैं दिल्ली के इन खास जगहों के (Best Delhi Street Food)  बारे में जहां मिलते हैं टेस्टी स्ट्रीट फूड्स..

दिल्ली हाट

आईएनए के पास स्थित दिल्ली हाट लजीज स्ट्रीट फूड्स के लिए भी बहुत मशहूर है. आपको यहां देश के हर राज्य का खाना आसानी से मिल जाएगा और आप यहां पर स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद लेने के लिए वीकेंड पर परिवार और दोस्तों के साथ आ सकते हैं. बता दें कि दिल्ली हाट में हैदराबादी बिरयानी, राजस्थानी थाली सब कुछ आसानी से मिल जाता है. 

यह भी पढ़ेंः  ये हैं दिल्ली-नोएडा की सबसे सस्ती जींस की मार्केट, 300 रु में मिल जाएंगे ब्रांडेड जैसे कॉम्बो ट्राउजर

चांदनी चौक
 
चांदनी चौक घूमने-फिरने के साथ-साथ अपने लजीज व्यंजनों के लिए फेमस है. बता दें कि यह दिल्ली का थोक बाजार भी है और यहां का स्ट्रीट फूड लोगों को खूब पसंद आता है. आप चांदनी चौक की परांठे वाली गली में जाकर भी कई तरह के लजीज पराठों का स्वाद ले सकते हैं. 

कनाट प्लेस

कनॉट में घूमने-फिरने और शाॅपिंग के लिए कई जगहें हैं. साथ ही यहां स्वादिष्ट स्ट्रीट फूड के भी कई ऑप्शन हैं. ऐसे में आप यहां वीकेंड पर परिवार या दोस्तों के साथ जा सकते हैं और स्वादिष्ट स्ट्रीट फूड का लुत्फ उठा सकते हैं.

चावड़ी बाजार

बता दें कि चावड़ी बाजार वैसे तो शादी के कार्ड बनाने के लिए मशहूर है. लेकिन यहां कई आपको कई फूड स्टॉल भी मिल जाएंगे जहां लजीज स्ट्रीट फूड मिलते हैं. आप यहां इन स्वादिष्ट स्ट्रीट फूड का लुत्फ उठा सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः  दिल्ली-एनसीआर के इन मार्केट में करें शादी की शॉपिंग, कम दामों में मिलेगा डिजाइनर कलेक्शन

लक्ष्मी नगर

लक्ष्मी नगर में मेट्रो स्टेशन के पास खाने-पीने की कई दुकानें हैं और यहां साउथ इंडियन से लेकर नॉर्थ इंडियन फूड तक सब कुछ मिलता है. इसके अलावा ये जगह कचौरी और मोमोज के लिए बहुत मशहूर है. लक्ष्मी नगर में दूर-दूर से लोग खाने-पीने के लिए पहुंचते हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
best places for street foods in delhi from chandni chowk to connaught place famous street foods of Delhi
Short Title
दिल्ली की इन 5 जगहों पर मिलता है लजीज स्ट्रीट फूड्स
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
best places for street foods in delhi
Caption

दिल्ली की इन 5 जगहों पर मिलता है लजीज स्ट्रीट फूड्स

Date updated
Date published
Home Title

दिल्ली की इन 5 जगहों पर मिलता है लजीज स्ट्रीट फूड्स, चखने के बाद भूल नहीं पाएंगे स्वाद

Word Count
474