डीएनए हिंदी: Delhi Hangout Places at Night- सर्दियों में दोस्तों के साथ नाइट आउट करने का मजा ही कुछ और है. ठंड की रात में दिल्ली की सड़कों पर आपको कई लोग वैसे ही घूमते दिख जाएंगे और जब आपके पास खुद की गाड़ी तो और ज्यादा मजा आता है. जब दोस्त देर रात तक जगते हैं तब भूख भी बहुत लगती है, ऐसे में दिल्ली की कुछ ऐसी जगहें हैं जहां बहुत अच्छा खाना मिलता है और सबसे खास बात है कि ये पूरी रात खुली रहती हैं. चलिए इन जगहों की सैर पर चलते हैं 

पंडारा रोड 

पंडारा रोड का नाम सभी ने सुना होगा., यहां आप कितनी भी देर से जाएं फिर भी रात को डिनर मिल जाता है. दोस्तों के साथ यहां जाएं और खाने का लुत्फ उठाएं, यहां नॉनवेज बहुत टेस्टी मिलता है. वेज गुलाटी बहुत फेमस है 

यह भी पढ़ें- 

मुरथल का ढाबा 

दिल्ली से 48 किमी दूर मुरथल का ढाबा, इसका नाम किसने नहीं सुना.मुरथल के परांठे बहुत ही लोकप्रिय हैं. मुरथल में रात भर डिनर मिलता है, आप जितनी भी चले जाएं. आपको टेस्टी खाना और खासकर अलग अलग वैराइटी के परांठे जरूर मिल जाएंगे. लोग रात को ड्राईव करके सर्दियों में यहां जरूर मजे करने जाते हैं. यहां आपको किसी भी तरह के परांठे मिल जाएंगे. 

यह भी पढ़ें- सर्दियों में बनाएं खिचड़ी, वजन कम करने में मददगार, कैसे बनाएं 

कॉमिसम दिल्ली

दिल्ली के हर रेलवे स्टेशन के पास एक कॉमिसम है. रात में एंजॉयमेंट के साथ शांति भी चाहते हैं तो कॉमिसम जा सकते हैं. कॉमिसम 24 घंटे खुली रहती हैं, यहां जाकर आप बेहतरीन खाने का लुत्फ ले सकते हैं. 

सफदरगंज में रजिंदर का ढाबा 

यहां भी रात भर कई ढाबे खुले रहते हैं, यहां का कबाब, दाल मखनी और रोटियां बहुत ही लोकप्रिय है. ये जगह आधी रात को भी खुली रहती है 

गुरुद्वारे बंग्ला साहिब

आप शांति से कुछ पल बिताना चाहते हैं तो यहां आ सकते हैं. यहां आपको देर रात बैठने की इजाजत है, यहां का प्रसाद यानी लंगर बहुत ही टेस्टी होता है. सर्दियों में यहां आपको डबल आनंद मिलेगा 

यह भी पढ़ें- दिल्ली की इन जगहों पर मिलती है लाजवाब फिश करी, खाने का उठाएं मजा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
best places in delhi for nightout in winter tasty food dinner murthal pandara road
Short Title
नाइटआउट के लिए दिल्ली की ये पांच जगह हैं बेस्ट, जहां रात 2 बजे भी मिल जाएगा खाना
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
delhi nightout places in winter food
Date updated
Date published
Home Title

Best Places in Delhi: नाइट आउट के लिए दिल्ली की ये पांच जगह हैं बेस्ट, जहां रात 2 बजे भी मिलता है खाना