डीएनए हिंदी: अक्सर कई बार ऐसा होता है कि नर्सरी से बहुत ही खूबसूरत पौधा लेकर आने के बाद जब आप उसे गमले में लगाते हैं, तो काफी समय बाद भी उसमें फूल या फल कुछ नहीं आता (Best Gardening Tips) है. वहीं नर्सरी से जब हम वही पौधा चुनते हैं वह फूलों या फलों से भरा रहता है. ऐसे में मन में सवाल आता है कि घर में लाने के बाद आखिर पौधों को क्या हो जाता है या माली पौधों में ऐसा क्या डालते हैं जिससे नर्सरी में उनकी (Rose Plant Growing Tips) क्वालिटी इतनी अच्छी होती है? ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे गार्डनिंग सीक्रेट्स के बारे में बात करने वाले हैं, जो किसी भी मौसम काम करेंगे (Plants Not Producing Flowers).
गुलाब-मोगरे या अन्य फल फूल वाले पौधों के लिए अपनाएं ये नुस्खा
सबसे पहले आपको एक ऐसा नुस्खा बताते हैं जिससे फल और फूल दोनों ही आपके पौधों में बहुत अच्छे से उग सकेंगे. इसके लिए सबसे जरूरी है सरसों की खली, मार्केट में दो तरह की सरसों खली मिलती है, पहली पीली सरसों और दूसरी काली सरसों की खली. इसके अलावा आपको प्योर खाद लेनी है. इससे जिस तरह की आप खाद बनाएंगे वो काफी इकोनॉमिकल रहेगी.
यह भी पढ़ें - घर के पौधों पर लग रहे हैं कीड़े या मुरझा रहे हैं फूल, ये आसान गार्डनिंग टिप्स आ सकते हैं आपके काम
क्या करें?
इसके लिए 250 ग्राम सरसों खली को 10 लीटर पानी में मिलाएं और अब देसी मट्ठा यानी बिना नमक वाली ताजा छाछ) को खाद वाले पानी में डालें और ये लगभग आधा लीटर ही इस्तेमाल करें. इसके बाद उस बर्तन को तीन दिन तक ढक कर रख दें. ऐसे में हर दिन आपको बस खाद को मिक्स करना है.
कैसे करें इसका इस्तेमाल?
आधा मग लिक्विड खाद डालकर इसमें आधा जग पानी मिक्स करें. इसके बाद पौधे की जमी हुई मिट्टी को थोड़ा-सा खोदें और सिर्फ ऊपरी हिस्से से मिट्टी को खोदकर घास और पत्तियों को हटाएं. इसके बाद अब पौधों में ये खाद डालें.
एक पौधे में लगभग आधा लीटर डाइल्यूटेड खाद इस्तेमाल का इस्तेमाल करें. एक बार ये खाद बनाने के बाद कम से कम 20 दिनों तक पौधे में किसी भी तरह का कोई फर्टिलाइजर नहीं डालना है.
फलों वाले पौधों में इस तरह से डालें खाद
फल वाले पौधों को ज्यादा न्यूट्रिएंट्स चाहिए होता है. इसलिए फल वाले पौधों के लिए ज्यादा पकी हुई गोबर की खाद इस्तेमाल करनी चाहिए. इसमें आप कम्पोस्ट भी डाल सकते हैं.
क्या करें?
इसके लिए खाद डालने से पहले पौधे की ऊपरी सतह की मिट्टी की थोड़ी-सी गुडाई कर लें. इसके बाद गोबर की खाद को अच्छे से पाउडर बना लें. इसके लिए आप घर पर बनाई हुई खाद का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर आप बाजार से हाई न्यूट्रिएंट्स वाली खाद लाकर डाल सकते हैं.
यह भी पढ़ें - मुरझाया हुआ तुलसी का पौधा, इन आसान टिप्स को अपनाने पर हो जाएगा हरा-भरा
खाद डालने के बाद इसमें एक मुट्ठी बोनमील भी डालें.
इसके बाद ऊपर से गार्डन की थोड़ी मिट्टी डालें. इससे कई फायदे होंगे जैसे आपके पौधे में कीड़े नहीं होंगे और पौधे में पत्तियों से ज्यादा फलों की ग्रोथ होगी और ये हेल्दी रहेगा.
नर्सरी से लाए पौधे को कैसे लगाएं
इसके लिए पौधे को नए गमले में लगाते समय ये ध्यान रखें कि नीचे की ओर से कोई टहनी आ रही है तो उसे निकाल दें. क्योंकि नीचे जड़ की तरफ से आने वाली टहनी पौधे का पूरा पोषण ले लेती है और ऐसे मामलों में पौधे को भरपूर पोषण नहीं मिल पाता है.
इसके अलावा अगर आप नया पौधा ला रहे हैं तो कोशिश करें कि उसे बड़े गमले में लगाएं. गुलाब जैसे पौधे अगर 12 से 18 इंच के गमलों में लगाए जाएं तो इनकी वाटर साइकिल सही रहती है और ये जल्दी मरते नहीं हैं.
शुरुआत में हर रोज पानी न डालें. क्योंकि इससे पौधे की जड़ें कमजोर रहती हैं और इसके कारण अगर रोजाना तेज धार से पानी डाला जाएगा तो पौधा मर जाएगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
पौधों में नहीं आ रहे गुलाब या मोगरे? जानिए प्लांट को हरा-भरा बनाने वाले माली के ये सीक्रेट्स