डीएनए हिंदीः नए साल का सेलिब्रेशन का मजा दोगुना हो जाएगा जब इन सॉन्ग की धुन पर आप झूमना शुरू करेंगे. साल 2023 के आगाज के लिए तैयारियां अंतिम दौर में हैं लेकिन बिना म्यूजिक या गाने के सारी मस्ती अधूरी होगी. 31 दिसंबर की रात साल 2022 को अलविदा कहने और न्यू ईयर 2023 का वेलकम करने के लिए कुछ बेस्ट डांसिंग सॉन्ग प्लेलिस्ट लिस्ट आप यहां से देख सकते हैं.
नदियां पार (Nadiya Par)
'नदियों पार' में जान्हवी कपूर के डांस मूव्स ने तापमान बढ़ा दिया था. ये गाना जीवन से भरपूर है और डांस फ्लोर पर थिरकने के लिए बेस्ट है.
टिप टिप बरसा पानी (Tip Tip Barsa Pani)
कैटरीना कैफ की फिल्म 'सूर्यवंशी' और 1994 की फिल्म 'मोहरा' का 'टिप टिप बरसा पानी' आज भी दिल की धड़कनों को महसूस करा देता है.
मखना (Makhana)
अच्छे वाइब्स, सकारात्मकता और खुशी की बात करें तो मखना ऐसा ही एक नाम है जो सुनने ही नहीं मस्ती में झूमने के लिए भी बेस्ट है. जैकलीन फर्नांडीज और सुशांत सिंह राजपूत का ये गाना फॉरएवर ग्रीन है.
स्लो मोशन (Slow Motion)
सलमान खान की फिल्म 'भारत' का 'स्लो मोशन' सॉन्ग अपने आप में बेहद खास माना जाता है. ऐसे में इस बार न्यू ईयर की पार्टी में ये गाना तहलका मचाते हुए नजर आएगा.
काला चश्मा (Kala Chasma)
हिंदी सिनेमा के दमदार एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'बार बार देखो' का 'काला चश्मा' गाना अपने आप में काफी धांसू गाना है. हर पार्टी और सेलिब्रेशन में ये गाना चार चांद लगा देता है. इस गाने की धुन आप भी नाचने पर मजबूर हो जाएंगे.
स्वैग से स्वागत (Swag Se Swagat)
बॉलीवुड के मेगा सुपरस्टार सलमान खान और कैटरीना कैफ की साल 2017 में आई सुपरहिट फिल्म 'टाइगर जिंदा है' का सॉन्ग 'स्वैग से स्वागत' पार्टियों की जान माना जाता है. ऐसे में इस न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर इस गाने के दम पर आप भी नए साल का दिल खोल कर स्वागत कर सकते हैं. साथ ही अपने दोस्तों और फैमिली के साथ सलमान के इस दमदार गाने पर डांस भी कर सकते हैं.
बेशर्म रंग (Bhesaram Rang)
शाहरुख खान की मोस्ट अवेडेट फिल्म 'पठान' अगले महीने सिनेमाघरों में रिलीज होगी. लेकिन फिल्म की रिलीज से पहले इसके गाने 'बेशर्म रंग' ने हर तरफ धमाल मचा रखा है. इस गाने पर विवाद होने के बावजूद सोशल मीडिया पर ये सॉन्ग सबका फेवरेट बना हुआ है. ऐसे में इस न्यू ईयर के जश्न में ये सॉन्ग रौनक बढ़ा देगा.
हुस्न परमच (Husn Parcham)
साल 2018 में आई शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. लेकिन इस फिल्म के 'हु्स्न परचम' गाने ने हर किसी का दिल जीता है. बॉलीवुड के टॉप डांसिंग सॉन्ग में ये गाना शामिल है.
ठुमकेश्वरी (Thumkeshwari)
हाल ही में बॉलीवुड सुपरस्टार वरुण धवन की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भेड़िया' सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इस फिल्म एक्ट्रेस कृति सेनन और वरुण धवन का आइटम सॉन्ग 'ठुमकेश्वरी' काफी पॉपुलर हुआ है. ऐसे में इस बार न्यू ईयर सेलिब्रेशन में ये गाना धूम मचाने वाला है.
आंख मारे (Aankh Marey)
सुपरस्टार रणवीर सिंह की फिल्म 'सिंबा' के 'आंखे मारे' सॉन्ग को भला इस लिस्ट से कैसे बाहर रखा जा सकता है. 4 साल पहले रिलीज हुई सिंबा का ये गाना आज भी पार्टियों में रंग जमाने का काम करता है.
- Log in to post comments
Happy New Year 2023: न्यू ईयर पार्टी में इन डांसिंग सॉन्ग को करें प्ले, नए साल का जश्न होगा और भी शानदार