डीएनए हिंदी: अगर आप टी बैग्स वाली चाय पीने के शौकीन हैं तो आपको जानकर आश्चर्य होगा कि जिस बैग को आप इस्तेमाल कर फेंक देते हैं, वह बहुत काम की होती हैं (Benefits Of Used Green Tea ). न केवल ये आपके खाने का टेस्ट बढ़ा सकती है, बल्कि इससे आपकी स्किन से जुड़ी कई समस्याएं भी दूर होंगी. ग्रीन टी  (Green tea bag)से सेहत भी अच्छी रहेगी और इसके इस्तेमाल के बाद बची पत्तियां आपकी स्किन से लेकर फर्श और खाने के टेस्ट तक को बढ़ाने का काम करेंगी.
जानिए टी बैग्स के ये कमाल के फायदे
1. डिफरेंट फ्लेवर के लिए पास्ता और ओट्स में मिलाएं - पास्ता या ओट्स बनाने से पहले, आप जैस्मीन या ग्रीन टी बैग के साथ ओट्स के रख दें, इसकी खुशबू से पास्ता और टेस्टी बनेगा.
2. फ्रिज की बदबू दूर करें – फ्रिज से अगर बदबू आ रही तो  यूज किए हुए  टी बैग्स को फ्रिज में रख दें,ये सारी बदबू को सोख कर फ्रीज को फ्रेश बना देंगे. 
3. नेचुरल माउथवाश-  ग्रीन टी या पेपरमिंट टी बैग्स को हल्के गर्म पानी में भिगोएं और जब ये रूम टेमप्रेचर पर आ जाए तो इसे आप माउथवाश की तरह इस्तेमाल करें.

इसे भी पढ़ें : Blood Sugar बढ़ने के 3 लक्षण सिर्फ रात में आते हैं नजर, रहें सतर्क
4. ग्लास की सफाई - टी बैग्स से आप अपने घर में लगे शीशे, खिड़कियों आदि को साफ कर सकते हैं. यही नहीं, ये फर्नीचर को भी चमका देंगे.
5. होम-मेड ऐयरफ्रेशनर - एक ड्राई टी बैग लें और अपने मनपसंद ऑयल की कुछ बूंदें डालें. आपका होम-मेड ऐयरफ्रेशनर तैयार है. इसे अपने कार, किचन या बाथरूम कहीं भी लगा सकते हैं.
6. चूहों की छुट्टी – चूहों से निजात पाने के लिए आप ड्राई, अनयूज्ड टी बैग्स को अल्मारी, क्लोजेट, रैक कहीं पर भी रखें इसकी महक से चूहें दूर रहेंगे. टी बैग्स में पेपरमिंट ऑयल की कुछ बूंदें डाल दें तो मकड़ी और चींटियों से भी निजात पाया जा सकता है.

7. लकड़ी के फर्नीचर और फर्श की सफाई - टी बैग्स को पानी में उबालें और कुछ देर के लिए ठंडा करें. फिर इसमें कॉटन का कपड़ा भिगोकर लकड़ी के फर्नीचर या फर्श आदि को साफ करें। ये चमक उठेंगे.
8. बर्तनों से हटाए चिकनाई - बर्तनों से चिकनाई हटाने के लिए भी आप टी बैग्स का प्रयोग कर सकते हैं.इसके लिए सिंक में हल्का गर्म पानी और 2-3 यूज किए हुए टी बैग्स डालें. इससे बर्तनों की चिकनाई कम हो .

इसे भी पढ़ें :  Vitamin Deficiency: शरीर में दिखने लगें ये परेशानियां तो समझ लें इन 3 विटामिनों की है कमी

9. पौधो की खाद में डाले - टी बैग को फेंकने की जगह , इन्हें खाद की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. 

10. पिंपल्स से छुटकारा- चेहरे पर मुंहासों की समस्या है तो ग्रीन टी बैग को फ्रिज में रखकर ठंडा करें, फिर इसे मुंहासों पर रखें. ऐसा करने से मुंहासों की समस्या दूर करने में मदद मिलेगी.
11. डिटॉक्स फेस मास्क- यूज टी बैग्स का इस्तेमाल आप करके एक्सफोलिएटिंग फेस मास्क  के रूप में भी कर सकते हैं. इसके लिए एक कटोरी में इस्तेमाल किए हुए ग्रीन टी में शहद और बेकिंग सोडा मिला दें और इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर दस से पंद्रह मिनट के लिए छोड़ दें. इससे आपकी स्किन डिटॉक्स होगी और झुर्रियों की समस्या दूर होगी.

12. शाइनी बाल- ग्रीन टी के बैग्स को पानी में डालकर 15 मिनट के लिए उबाल लें, फिर इस पानी को रातभर के लिए छोड़ दें, सुबह टी बैग को बाहर निकाल दें और इस पानी से बालों को धोएं. इससे आपके बाल सॉफ्ट और शाइनी बनेंगे.

13.डार्क सर्कल्स-यूज़ किए हुए टी बैग्स का इस्तेमाल आप अपनी आँखों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए कर सकते हैं। इसके लिए आप बचे हुए टी बैग को फ्रिजर में 2-3 मिनट के लिए रख दें, फिर इसे 10 मिनट तक आंखों के ऊपर रखें. इससे डार्क सर्कल्स से छुटकारा मिलेगा और आँखों की सूजन भी कम होगी.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
benefits of used tea bags for skin, floor and food in hindi
Short Title
टी बैग को फेंकने से पहले, जान लें ये जरूरी बात
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
टी बैग को फेंकने से पहले, जान लें ये जरूरी बात
Caption

टी बैग को फेंकने से पहले, जान लें ये जरूरी बात

Date updated
Date published
Home Title

Life Hacks: इस्तेमाल किए हुए Tea-Bags के ये कमाल जानते हैं आप? स्किन से लेकर सेहत सब रहेगी फिट