डीएनए हिंदी: आजकल खराब लाइफस्टाइल और खानपान में गड़बड़ी की वजह से लोगों को बालों से जुड़ी कई गंभीर बीमारियों से जूझना पड़ (Hair Care Tips) रहा है. जिसमें से बालों का झड़ना (Hair Fall), ड्राई हेयर जैसी समस्या आम है. ऐसे में लोग इन समस्याओं से बचने के लिए कई तरह के नुस्खे आजमाते हैं. लेकिन, फिर भी उतना बेहतर रिजल्ट नहीं मिलता जितना उम्मीद होती है. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताने वाले हैं, जिसके सेवन से आपको बालों से जुड़ी समस्याओं से निजात मिलेगा और आपके बाल (Hair BeneFits Of Halim Seeds Ladoo) सेहतमंद रहेंगे. 

दरअसल, हम बात कर रहे हैं हलीम के बीजों की. यह बालों की ग्रोथ बढ़ाने में कई तरह से फायदेमंद होता है. इस लेख के माध्यम से आज हम आपको इसके फायदे और सेवन के तरीके के बारे में बताएंगे..

क्या हैं इसके फायदे

दरअसल, हलीम के बीजों में ब्लड सर्कुलेशन ठीक करने, डैंड्रफ कम करने और बालों को पोषण देने की ताकत होती है. ऐसे में यह बालों से जुड़ी कई समस्याओं को कम करने में मदद कर सकता है. हलीम के बीजों का आप लड्डू बना कर इसका सेवन कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें-  हाई ब्लड शुगर इन 3 योग से होने लगेगा डाउन, रोज सुबह डायबिटीज रोगी 30 मिनट करके देखें

नए बालों के विकास में करता है मदद

हलीम के लड्डू के सेवन से बालों को काफी फायदा होता है. इतना ही नहीं यह कैल्शियम, जिंक, विटामिन ए और सी से भरपूर होता है जो नए बालों के विकास में मदद करता है.  इसके अलावा ये बालों की जड़ों को मजबूत करने और बालों का गिरना रोकने का काम करते हैं. इसका प्रोटीन नए बाल उगाने में मदद करता है. 

स्कैल्प में बढ़ाता है ब्लड सर्कुलेशन

हलीम लड्डू स्कैल्प के ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने का काम करता है. इन बीजों में अच्छी मात्रा में आयरन होता है जो बालों के ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने में मदद करते हैं.  दरअसल, आयरन की कमी की वजह से ही सबसे ज्यादा बाल झड़ते हैं और नए बाल नहीं आते हैं. ऐसे में आप हलीम के लड्डू का सेवन कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें-  8 सब्जियां ब्लड में इंसुलिन का करती हैं काम, मीठा खाने के बाद भी खून में नहीं घुलने देतीं शुगर

बालों का रंग बनाए रखता है

हलीम के बीज में विटामिन ई होता है जो बालों के रंग को बनाए रखने में मदद करता है. दरअसल, इसका विटामिन ई कोलेजन को बढ़ाता है और बालों को सफेद होने से रोकता है. ऐसे में हलीम के बीजों से लड्डू बना लें और फिर रोज 1 लड्डू दूध के साथ खाएं. साथ ही ध्यान रखें कि ये 1 से ज्यादा न खाएं क्योंकि हलीम की तासीर गर्म होती है और यह हानिकारक हो सकता है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
benefits of halim seeds ladoo rid of hair fall damage and get shiny and smooth hair halim ke beej ke fayd
Short Title
Hair Fall कम कर बालों की रंगत बनाए रखता है हलीम सीड्स का लड्डू
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Benefits Of Halim Seeds Ladoo
Caption

Hair Fall कम कर बालों की रंगत बनाए रखता है हलीम सीड्स का लड्डू

Date updated
Date published
Home Title

Hair Fall कम कर बालों की रंगत बनाए रखता है हलीम सीड्स का लड्डू, रोजना खाने से दूर रहेंगी ये हेयर प्रॉब्लम्स