डीएनए हिंदीः दही सेहत के लिहाज से काफी फायदेमंद होता है, लेकिन अगर आप दही सावन में खाते हैं, तो यह आपकी सेहत बिगाड़ भी सकता है. वहीं, इस मौसम में बालों में दही लगाने से बालों से जुड़ी कई समस्याएं दूर होती हैं. ऐसे में सावन के महीने में बालों में (Curd For Healthy Hair) दही जरूर लगाना चाहिए. दरअसल, दही में भरपूर मात्रा में पोषक तत्‍व होते हैं जो बालों की कमजोरी को दूर कर उन्‍हें हेल्‍दी रखने में मदद करते हैं. इससे बाल चमकदार और मजबूत (Hair Care Tips) बनते हैं और डैंड्रफ व हेयर फॉल की समस्या दूर होती है, तो आइए जानते है बालों में दही लगाने के क्या फायदे हैं. 

डैंड्रफ से मिलता है छुटकारा

बालों में दही लगाने से डैंड्रफ की समस्‍या दूर होती है. इसके लिए एक छोटा चम्मच बेसन और आधा कप दही को अच्‍छी तरह से मिलाएं और 15 से 20 मिनट तक बालों में लगाकर रखें और फिर पानी से बालों को धो लें. 2 से 3 बार के इस्‍तेमाल में ही आपको डैंड्रफ से छुटकारा मिल जाएगा.

Ice Cube For Flawless Skin: इन 3 तरह के आइस क्यूब से करें चेहरे की मसाज, डलनेस होगी दूर और चमक जाएगी स्किन

दूर होती है हेयर फॉल की समस्या 

बालों में दही लगाने से बाल मजबूत होते हैं और नए बाल भी निकलते हैं. इससे हेयर फॉल की समस्या भी दूर होती है. इसके अलावा बालों की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए आप सिर्फ दही भी बालों में लगा सकते हैं. 

खुजली करे दूर

इसके अलावा अगर बालों की जड़ों में खुजली हो रही है तो आप पुरानी दही को बालों की जड़ों में लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें. इससे बालों के स्कैल्प में आराम महसूस होगा और समस्‍या ठीक हो जाएगी. इसके अलावा अगर आप चाहें तो इसे नींबू के साथ भी मिलाकर बालों में लगा सकते हैं.

ड्राई हेयर में फायदेमंद

अगर आपके बाल काफी रूखे रूखे से रहते हैं तो आप  दही का पेस्ट ट्राई कर सकते हैं, इससे बालों में शाइन एड होती है और बाल थोड़े मॉइश्चराइज हुए भी लगते हैं और रूखेपन की समस्या दूर होती है. 

खाली पेट पीएं आंवले का 2 चम्मच जूस, डायबिटीज से यूरिक एसिड तक होगा दूर 

सफेद बालों में फायदेमंद

अगर कम उम्र में ही बाल सफेद होने लगे हैं तो इसके कई कारण हो सकते हैं. ऐसे में बालों को वापिस काला करने और काला ही बनाए रखने के लिए आप दही का प्रयोग कर सकते हैं.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
benefits of curd on hair prevent dandruff hair fall get strong and shiny hair balo me dahi lagane ke fayde
Short Title
सावन में खाने की जगह बालों पर लगाएं दही, दूर रहेंगी ये 5 समस्याएं
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Benefits Of Curd For Hair
Caption

सावन में खाने की जगह बालों पर लगाएं दही, दूर रहेंगी ये 5 समस्याएं

Date updated
Date published
Home Title

सावन में खाने की जगह बालों पर लगाएं दही, डैंड्रफ-रुखेपन समेत इन 5 समस्याओं की हो जाएगी छुट्टी